आईटी कंपनियों के शेयरों में 6 नवंबर को पंख लग गए। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 1615 प्वाइंट्स उछल कर बंद हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर इंडिया में आईटी शेयरों पर दिखा। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया है। माना जा रहा है कि ट्रप के राष्ट्रपति बनने से इंडियन आईटी कंपनियों को फायदा होगा। इस वजह से 6 नवंबर को निफ्टी आईटी इंडेक्स 1614 अंक चढ़कर 42,039 प्वाइंट्स पर बंद हुआ।
शेयरों में 5 फीसदी तक उछाल
आईटी इंडेक्स (Nifty IT Index) में 6 नवंबर को मार्केट खुलने के बाद तेजी देखने को मिली। इनमें TCS, Infosys, Tech Mahindra, HCL Tech, Persistent Systems, LTIMindtree और Coforge शामिल हैं। टीसीएस का स्टॉक 4.32 फीसदी उछलकर 4143 रुपये पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा का शेयर 3.71 फीसदी चढ़कर 1693 रुपये पर बंद हुआ। एचसीएल टेक के शेयरों में 3.92 फीसदी के उछाल के साथ 1,843 रुपये पर बंद हुआ। Persistent Systems का शेयर करीब 5.86 फीसदी चढ़कर 5738 रुपये पर क्लोज हुआ।
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने आईटी कंपनियों को फायदा
स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, "इंडियन अमेरिका कंपनियों की अमेरिका में अच्छी मौजूदगी है। उन्हें अमेरिका शेयर बाजारों में तेजी का फायदा मिलेगा। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में राष्टपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद स्टॉक मार्केट्स में तेजी आने का अनुमान है।" उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में आईटी कंपनियों के नतीजे अच्छे आए हैं। इससे इन शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ेगी। यहां तक कि विदेशी संस्थागत निवेशक भी फिर से इंडियन मार्केटक में खरीदारी शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: US Election Results Live
आईटी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद
एड्रियन मोवात ने कहा है कि ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से इंडिया को अपेक्षाकृत ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि उनके इंडिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे रिश्ते हैं। गौरतलब है कि इंडियन आईटी कंपनियों के कुल रेवेन्यू में अमेरिकन मार्केट की काफी ज्यादा हिस्सेदारी है। अगर अमेरिकी इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ती है तो इसका सीधा फायदा भारतीय आईटी कंपनियों को मिलेगा। अमेरिकी इकोनॉमी में हालात बेहतर होने के संकेतों से पहले आईटी शेयरों के प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी।