Get App

Donald Trump की जीत से रॉकेट बने आईटी कंपनियों के शेयर, Nifty it Index 1600 प्वाइंट्स तक उछला

आईटी इंडेक्स में 6 नवंबर को मार्केट खुलने के बाद तेजी देखने को मिली। माना जा रहा है कि ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से इंडियन आईटी कंपनियों को फायदा होगा। इस वजह से करीब सभी इंडियन आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 9:57 PM
Donald Trump की जीत से रॉकेट बने आईटी कंपनियों के शेयर, Nifty it Index 1600 प्वाइंट्स तक उछला
निफ्टी आईटी इंडेक्स 12:15 बजे 3.4 फीसदी यानी 1,374 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 41,798 प्वाइंट्स पर था।

आईटी कंपनियों के शेयरों में 6 नवंबर को पंख लग गए। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 1615 प्वाइंट्स उछल कर बंद हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर इंडिया में आईटी शेयरों पर दिखा। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया है। माना जा रहा है कि ट्रप के राष्ट्रपति बनने से इंडियन आईटी कंपनियों को फायदा होगा। इस वजह से 6 नवंबर को निफ्टी आईटी इंडेक्स 1614 अंक चढ़कर 42,039 प्वाइंट्स पर बंद हुआ।

शेयरों में 5 फीसदी तक उछाल

आईटी इंडेक्स (Nifty IT Index) में 6 नवंबर को मार्केट खुलने के बाद तेजी देखने को मिली। इनमें TCS, Infosys, Tech Mahindra, HCL Tech, Persistent Systems, LTIMindtree और Coforge शामिल हैं। टीसीएस का स्टॉक 4.32 फीसदी उछलकर 4143 रुपये पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा का शेयर 3.71 फीसदी चढ़कर 1693 रुपये पर बंद हुआ। एचसीएल टेक के शेयरों में 3.92 फीसदी के उछाल के साथ 1,843 रुपये पर बंद हुआ। Persistent Systems का शेयर करीब 5.86 फीसदी चढ़कर 5738 रुपये पर क्लोज हुआ।

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने आईटी कंपनियों को फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें