आईटी कंपनियों के शेयरों में 6 नवंबर को पंख लग गए। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 1615 प्वाइंट्स उछल कर बंद हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर इंडिया में आईटी शेयरों पर दिखा। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया है। माना जा रहा है कि ट्रप के राष्ट्रपति बनने से इंडियन आईटी कंपनियों को फायदा होगा। इस वजह से 6 नवंबर को निफ्टी आईटी इंडेक्स 1614 अंक चढ़कर 42,039 प्वाइंट्स पर बंद हुआ।
