Get App

IT Stocks & Accenture: 5% की गिरावट के बाद Accenture का रिटर्न हुआ ज़ीरो, निफ्टी IT को भी लगा झटका, अब क्या हो रणनीत?

Share market : कल के कारोबार में एक्सेंचर का स्टॉक करीब 5 फीसदी गिरा था। इसकी वजह से एक्सेंचर का इस साल का रिटर्न ज़ीरो हो गया। बता दें कि एक्सेंचर भी एक ग्लोबल कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी है। इसका इंडियन आईटी कंपनियों से काफी क्लोज को-रिलेशन माना जाता है। इसकी वजह से आज बाजार में आईटी शेयरों में भारी गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2024 पर 1:03 PM
IT Stocks & Accenture: 5% की गिरावट के बाद Accenture का रिटर्न हुआ ज़ीरो, निफ्टी IT को भी लगा झटका, अब क्या हो रणनीत?
सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का मानना है कि ये गिरावट आईटी शेयरों में पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए खरीदारी का एक अच्छा मौका है

IT Stocks : आज बाजार में आईटी शेयरों में भारी गिरावट आई है। एक तरफ तो बैंकिंग शेयरों में तेजी है। वहीं, निफ्टी आईटी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बैंकिंग शेयरों की तेजी को निष्प्रभावी कर दे रहा है। ये दोनों इंडेक्स एक दूसरे को काउंटर बैलेंस कर रहे हैं। निफ्टी आईटी में आज की गिरावट का एक बड़ा संबंध एक्सेंचर (Accenture) के साथ है। एक्सेंचर का भारतीय आईटी शेयरों से गहरा संबंध है।

फेड के फैसले को पहले आईटी में मुनाफावसूली

कल के कारोबार में एक्सेंचर का स्टॉक करीब 5 फीसदी गिरा था। इसकी वजह से एक्सेंचर का इस साल का रिटर्न ज़ीरो हो गया। बता दें कि एक्सेंचर भी एक ग्लोबल कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी है। इसका इंडियन आईटी कंपनियों से काफी क्लोज को-रिलेशन माना जाता है। हालांकि यह बात ध्यान रखने की है पिछले कुछ महीनों में ये को-रिलेशन कम हुआ है। लेकिन आज शायद बाजार इसको ज्यादा तवज्जो दे रहा है। इसकी वजह से भारतीय आईटी कंपनियों में गिरावट आई है। इसके अलावा फेड के फैसले को पहले आईटी में एक मुनाफावसूली भी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें