IT Stocks : आज बाजार में आईटी शेयरों में भारी गिरावट आई है। एक तरफ तो बैंकिंग शेयरों में तेजी है। वहीं, निफ्टी आईटी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बैंकिंग शेयरों की तेजी को निष्प्रभावी कर दे रहा है। ये दोनों इंडेक्स एक दूसरे को काउंटर बैलेंस कर रहे हैं। निफ्टी आईटी में आज की गिरावट का एक बड़ा संबंध एक्सेंचर (Accenture) के साथ है। एक्सेंचर का भारतीय आईटी शेयरों से गहरा संबंध है।
