Get App

Market Mood : US फेड से रेट कट की बढ़ी उम्मीद, बढ़त के साथ खुल सकते हैं सेंसेक्स-निफ्टी, 26 नवंबर को इन अहम लेवल्स पर रखें नज़र

Market trend: फेडरल रिजर्व से रेट कट की बढ़ती उम्मीदों और सपोर्टिव ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार 26 नवंबर को एक मजबूत गैप-अप ओपनिंग के लिए तैयार हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:47 AM
Market Mood : US फेड से रेट कट की बढ़ी उम्मीद, बढ़त के साथ खुल सकते हैं सेंसेक्स-निफ्टी, 26 नवंबर को इन अहम लेवल्स पर रखें नज़र
Nifty View : एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल 25,884 तक हल्की गिरावट के बावजूद, जब तक इंडेक्स 25,841–25,850 से ऊपर रहता है तब तक मार्केट का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश बना रहेगा

Stock markets : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में 26 नवंबर को गैप-अप ओपनिंग देखने को मिल सकती है। ट्रेडर्स का मानना ​​है कि फेडरल रिजर्व अपने बेंचमार्क लेंडिंग रेट में कटौती करेगा। इसका बाजार पर अच्छा असर देखने को मिल सकता है। सुबह 8.05 बजे के आसपास GIFT निफ्टी इंडेक्स 264 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 26,150 के करीब नजर आ रहा था।

कल अमेरिकी बाजार में तेज़ी रही। लेकिन ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में US कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में अप्रैल के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी गई और सितंबर में रिटेल सेल्स थोड़ी बढ़ी है। जिससे पता चलता है कि महीनों की मज़बूत डिमांड के बाद कंज्यूमर स्पेंडिंग कम हो रही है। इस बीच US से देर से आई इकोनॉमिक रिपोर्ट्स ने दिसंबर में फेड की कटौती की उम्मीदों को और पक्का कर दिया है। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.4 प्रतिशत बढ़ा था, S&P 500 0.9 प्रतिशत चढ़ा और नैस्डैक कंपोजिट 0.67 प्रतिशत बढ़ कर बंद हुआ था।

वॉल स्ट्रीट में आई बढ़त को देखते हुए एशियाई स्टॉक्स में तीसरे दिन भी तेजी दिख रही है। US के कमजोर कंज्यूमर डेटा ने अगले महीने फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट-रेट में कटौती की संभावना को बढ़ा दिया है, इससे इक्विटी मार्केट को सपोर्ट मिला है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें