Stock markets : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में 26 नवंबर को गैप-अप ओपनिंग देखने को मिल सकती है। ट्रेडर्स का मानना है कि फेडरल रिजर्व अपने बेंचमार्क लेंडिंग रेट में कटौती करेगा। इसका बाजार पर अच्छा असर देखने को मिल सकता है। सुबह 8.05 बजे के आसपास GIFT निफ्टी इंडेक्स 264 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 26,150 के करीब नजर आ रहा था।
