Stocks to Buy: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 32 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। नुवामा ने प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों को 'Buy' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 1,270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मंगलवार के बंद भाव से करीब 32 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है।
