Credit Cards

ढहते मार्केट में जमकर चढ़े IT Stocks, इस कारण शेयरों की रही विपरीत चाल

घरेलू मार्केट में आज भगदड़ की स्थिति रही। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेक्टरवाइज बात करें तो आज आईटी को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक तो आज 4 फीसदी से अधिक टूट गया। आईटी के इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो HCL आज सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा

अपडेटेड Jan 17, 2024 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
IT Stocks in Market Crash: आईटी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों ने इसके शेयरों पर पॉजिटिव असर डाला है और ढहते मार्केट में भी ये मजबूत हुए हैं।

घरेलू मार्केट में आज भगदड़ की स्थिति रही। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेक्टरवाइज बात करें तो आज आईटी को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक तो आज 4 फीसदी से अधिक टूट गया। आईटी के इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो HCL आज सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा और सबसे अधिक उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पर सात शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं जिसमें से टॉप-4 तो आईटी शेयर ही रहे।

sensex

इस कारण IT Stocks पर नहीं दिखा घबराहट का असर


आईटी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों ने इसके शेयरों पर पॉजिटिव असर डाला है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस की बात करें तो इसके बेहतर नतीजे पर ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है जिसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव किया। वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 7 फीसदी घटा गया लेकिन फिर भी मजबूत नए डील के चलते ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को मेंटेन रखा है। HCL की बात करें तो दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा हुआ। इन सब वजहों से इन आईटी शेयरों की खरीदारी बढ़ी। आज बीएसई सेंसेक्स पर एचसीएल 1.34 फीसदी, टीसीएस 0.60 फीसदी और इंफोसिस 0.55 फीसदी मजबूत हुए हैं।

Market Crash: मार्केट में इस कारण मची भगदड़, निवेशकों को एक्सपर्ट की अब ये सलाह

Sensex-Nifty में क्यों आई तेज गिरावट

वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के अलावा घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों सेंसेक्स और निफ्टी को सबसे तगड़ा झटका आज HDFC Bank ने दिया। इसका वेटेज सबसे अधिक है तो इसकी 8 फीसदी से अधिक गिरावट ने इन पर दबाव बना दिया। वहीं वैश्विक स्तर पर मार्केट पर दबाव इसलिए रहा क्योंकि अमेरिकी फेड के कुछ मेंबर्स ने संकेत दिए हैं कि दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।