Nifty IT index : वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 40 अंक फिसलकर 23400 के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी 350 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ लगातार चौथे दिन आउटपरफॉर्म कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी हरे निशान में लौटे हैं। IT शेयरों की तगड़ी पिटाई हो रही है निफ्टी IT इंडेक्स करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। चौथी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन से विप्रो 6 फीसदी टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना है। LTIMINDTREE, एम्फैसिस और HCL टेक भी 3-4 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
