Credit Cards

IT सेक्टर के इन तीन मिडकैप शेयरों पर Q4 नतीजों के पहले ब्रोकरेज हुए लट्टू, क्या इनमें से कोई है आपके पास?

IT Stocks: आईटी सेक्टर के कमजोर आउलुक के बावजूद बाजार जानकार कुछ मिडकैप आईटी स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं। इनका मानना है कि इन मिकैप आईटी शेयरों की ग्रोथ रेंज वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में लार्जकैप कंपनियों की तुलना में ज्यादा रहेगी। इस अवधि में इन मिडकैप आईटी कंपनियों की कॉस्टेंट करेंसी ग्रोथ रेट तिमाही आधार पर माइनस 5 फीसदी से 5 फीसदी के बीच रह सकती है

अपडेटेड Apr 08, 2023 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल ने जेनसार टेक को 'buy' रेटिंग दी है। इसके साथ ही आईडीबीआई कैपिटल ने भी इस स्टॉक को 'buy' रेटिंग दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IT Stocks: ग्रोथ अनुमान में कमजोरी के साथ ही IT सर्विसेज सेक्टर के आउटलुक को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। एशियन मार्केट सिक्योरिटीज (Amsec) के मुताबिक आईटी सेक्टर के कमजोर आउलुक के बावजूद बाजार जानकार कुछ मिडकैप आईटी स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं। इनका मानना है कि इन मिकैप आईटी शेयरों की ग्रोथ रेंज वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में लार्जकैप कंपनियों की तुलना में ज्यादा रहेगी। इस अवधि में इन मिडकैप आईटी कंपनियों की कॉस्टेंट करेंसी ग्रोथ रेट तिमाही आधार पर माइनस 5 फीसदी से 5 फीसदी के बीच रह सकती है।

    मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि चौथी तिमाही में Tier-II आईटी कंपनियों कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ रेट -1.1 फीसदी से +5.4 फीसदी की बड़ी रेंज में रहने की संभावना है। वहीं, आईडीबीआई कैपिटल की राय है कि उसकी मिड कैप आईटी कवरेज में शामिल कंपनियों की कॉस्टेंट करेंसी ग्रोथ रेट तिमाही आधार पर -1 फीसदी से +3.5 फीसदी के बीच रहने की संभावना है।

    चौथी तिमाही के नतीजों के पहले ब्रोकरेज जिन तीन आईटी कंपनियों पर सबसे ज्यादा बुलिश नजर आ रहे हैं उनमें कोफोर्ज (Coforge),साएंट (Cyient) और जेनसार टेक (Zensar Tech) के नाम शामिल हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।


    Coforge:कोफोर्ज इस पैक में सबसे आगे है। चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 3.5 फीसदी पर रह सकती है। कंपनी को इश्योरेंस, ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन और हॉस्पिटैलिटी वर्टिकल में आई तेजी का फायदा मिलेगा। इसके अलावा यूटिलाइजेशन में सुधार और सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों के हल्के पड़ने के साथ ही कंपनी की मार्जिन 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 16.2 फीसदी पर रहने की संभावना है।

    एशियन मार्केट सिक्योरिटीज (Amsec) ने Coforge को अपने कवरेज में शामिल करते हुए इस 'buy' रेटिंग दी है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने Coforge को अपने कवरेज में शामिल करते हुए इस 'HOLD' रेटिंग दी है

    Cyient:मोतीलाल ओसवाल का मनना है कि साएंट मिड-कैप स्पेस के तहत रेवेन्यू ग्रोथ के मामले में लीडिंग स्थिति में रहेगा। मोतीलाल ओसवाल की राय है कि चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर साएंट की सीसी ग्रोथ 5.4 फीसदी पर रहेगी। उसके बाद दूसरे नंबर पर Coforge और PSYS (परसिस्टेंट सिस्टम्स) का नाम रहेगा। मोतीलाल ओसवाल,एशियन मार्केट सिक्योरिटीज और आईडीबीआई कैपिटल तीनों ने साएंट को 'buy' रेटिंग दी है।

    Zensar Tech: आईटी सेक्टर के टीयर टू पैक में मोतीलाल ओसवाल को जेनसार टेक भी पसंद है। इसका मानना है कि जेनसर का वैल्यूएशन आकर्षक बना हुआ है और आगे मार्जिन में अच्छी रिकवरी की उम्मीद है। नए सीईओ के एक्जीक्यूशन पर फोकस से कंपनी की कमाई और मार्जिन में बढ़त के साथ ही स्थिरता आएगी। मोतीलाल ओसवाल ने जेनसार टेक को 'buy' रेटिंग दी है। इसके साथ ही आईडीबीआई कैपिटल ने भी इस स्टॉक को 'buy' रेटिंग दी है।

    RBI पॉलिसी के बाद BFSI सेगमेंट पर पॉजिटिव नजरिया कायम, ब्याज दरों में वृद्धि का चक्र अपने चरम पर

    ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, Coforge के लिए वर्तमान में 4647.6 रुपये के औसत 12 महीने के टारगेट प्राइस के साथ 27 'buy', 2 'HOLD' और 7 'sell' एनालिस्ट कॉल हैं। वहीं, साइएंट के लिए 1078.3 रुपये के औसत टारगेट प्राइस के साथ 16 'buy', 3 'HOLD' और 0 'sell' कॉल हैं। जबकि जेनसार टेक के लिए 298.4 रुपये के औसत टारगेट प्राइस के साथ 10 'buy', 4 'HOLD' और 0 'sell' कॉल हैं।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।