ITC Share Price: आईटीसी के शेयर ने शुरू किया एक्स-होटल ट्रेड, मिला ₹455.6 का नया प्राइस; फरवरी में लिस्ट हो सकता है होटल बिजनेस

ITC Share Price: होटल बिजनेस के डिमर्जर के तहत ITC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद ITC के हर 10 शेयरों के लिए ITC होटल का एक इक्विटी शेयर मिलेगा। ITC के पास नई अलग हुई एंटिटी में 40% हिस्सेदारी होगी। ITC का मार्केट कैप 5.63 लाख करोड़ रुपये है

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
नया शेयर प्राइस पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत या 27 रुपये कम है।

ITC Stock Price: सोमवार, 6 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजेस पर एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के खत्म होने पर ITC लिमिटेड के शेयर के लिए बाजार ने 455.60 रुपये का प्राइस निर्धारित किया। चूंकि कंपनी का होटल बिजनेस इससे अलग हो गया है, इसलिए ITC की प्राइस डिस्कवरी के लिए यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया। नया शेयर प्राइस पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत या 27 रुपये कम है।

ITC के शेयर के लिए नई कीमत 3 जनवरी को शेयर के क्लोजिंग प्राइस और स्पेशल प्री-ओपन सेशन के दौरान डिस्कवर की गई नई कीमत के बीच के अंतर से तय की गई। ITC होटल के शेयर फरवरी के मध्य तक शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। ITC के शेयर में गिरावट है और बीएसई के मुताबिक, इसका मार्केट कैप 5.53 लाख करोड़ रुपये है। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 442.50 रुपये पर सेटल हुआ।

शेयरहोल्डर्स पर असर


होटल बिजनेस के डिमर्जर के तहत ITC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद ITC के हर 10 शेयरों के लिए ITC होटल का एक इक्विटी शेयर मिलेगा। ITC के पास नई अलग हुई एंटिटी में 40% हिस्सेदारी होगी। बाकी 60% हिस्सेदारी मौजूदा शेयरधारकों के पास होगी, जो ITC में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में होगी।

Brightcom Group के शेयरों से कब हटेगा ट्रेडिंग सस्पेंशन? सामने आई नई टाइमलाइन

किस भाव पर लिस्ट हो सकता है ITC Hotels

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि उम्मीद है कि लिस्टिंग फरवरी 2025 को या उससे पहले और ₹100-125 प्रति शेयर के बीच होगी। तापसे शेयरों और डिमर्ज एंटिटी ITC होटल के बारे में आशावादी हैं। उन्होंने निवेशकों को शेयर होल्ड करने की सलाह दी है।

नुवामा के अनुसार, ITC होटल्स के शेयरों की शुरुआती बाजार कीमत 150-175 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकती है। वहीं शेयरखान का मानना ​​है कि ITC होटल्स का शेयर 150-170 रुपये प्रति शेयर और जापानी ब्रोकरेज नोमुरा का मानना ​​है कि 200-300 रुपये प्रति शेयर के दायरे में लिस्ट होगा।

अक्टूबर 2024 तक ITC होटल्स का बिजनेस 140 से ज्यादा होटलों का था। 31 दिसंबर को SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि होटल व्यवसाय के पास भारत के पर्यटन उद्योग में विकास के अवसरों को भुनाने के लिए एक लंबा रास्ता है। SBI सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया है कि ITC होटल्स वित्तीय वर्ष 2025 में ₹546 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाएगी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।