Credit Cards

ITDC Shares: सरकारी कंपनी का शेयर 13% उछला, अशोका होटल पर अपडेट ने बढ़ाई खरीद

ITDC Share Price: ITDC भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तहत आती है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 87.03 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अशोका ग्रुप ITDC का ​ही एक हिस्सा है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में ITDC का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 147.96 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
ITDC का मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये है।

ITDC Stock Price: सरकारी कंपनी इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ITDC) के शेयरों में 5 मार्च को दिन में 16 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और बीएसई पर कीमत 592 रुपये के हाई तक गई। हालांकि बाद में शेयर 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 576.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड 11 मार्च को एक मीटिंग करने वाला है। इसमें अशोका होटल के एसेट मॉनेटाइजेशन पर विचार किया जाएगा।

कंपनी ने यह भी कहा कि इसके चलते यह फैसला किया गया है कि ITDC के शेयरों में ट्रेडिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो तत्काल प्रभाव से मंगलवार, 4 मार्च 2025 से लेकर गुरुवार 13 मार्च, 2025 तक या 11 मार्च 2025 को आयोजित मीटिंग में बोर्ड के फैसले की घोषणा के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी।

एक साल में ITDC शेयर 23 प्रतिशत टूटा


ITDC भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तहत आती है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 87.03 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अशोका ग्रुप ITDC का ​ही एक हिस्सा है। BSE के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 23 प्रतिशत नीचे आई है। वहीं साल 2025 में अभी तक यह 8 प्रतिशत सस्ता हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये है।

शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 930.80 रुपये 8 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 470.30 रुपये 18 फरवरी 2025 को क्रिएट हुआ। शेयर के लिए अपर सर्किट 610.20 रुपये और लोअर सर्किट 406.80 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

Adani Group की कंपनियों के शेयर 10% तक उछले, Adani Enterprises में ₹1832 करोड़ के शेयरों की हुई खरीद-बिक्री

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 21 करोड़

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में ITDC का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 147.96 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 21 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2.46 करोड़ रुपये रहे। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 526.59 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 71.86 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 8.48 करोड़ रुपये दर्ज किए गए।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।