ITI Stock Price: टेलिकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर की सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड के शेयर में 3 जनवरी को 20 प्रतिशत की जबर्दस्त तेजी आई और अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही शेयर ने 52 सप्ताह का नया हाई भी क्रिएट किया। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 385 रुपये पर ओपन हुआ। इसके बाद बंपर खरीद से कीमत 20 प्रतिशत उछलकर 457.25 रुपये के हाई तक चली गई और अपर सर्किट लग गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
52 सप्ताह का निचला स्तर 210.20 रुपये 25 अक्टूबर 2024 को देखा गया था। बीएसई पर ITI शेयर की कीमत एक साल में 46 प्रतिशत चढ़ी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 39 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 44000 करोड़ रुपये के करीब है।
2 साल में शेयर 335 प्रतिशत मजबूत
आईटीआई, संचार मंत्रालय के टेलिकम्युनिकेशंस विभाग के तहत आती है। कंपनी के शेयर में अक्टूबर 2024 के बाद से लगातार तेजी है। इसने 2 वर्षों में 335 प्रतिशत की बढ़त देखी है। बीएसई पर शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 304.85 रुपये है।
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, ITI का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,016.20 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी ने 70.10 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1,263.63 करोड़ रुपये और शुद्ध घाटा 569 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।