Shiva Texyarn Stock Price: टेक्निकल टेक्सटाइल कंपनी शिवा टेक्सयार्न के शेयरों में 3 जनवरी को दिन में 12 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी। कंपनी को इंडियन एयरफोर्स से 36.19 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर NBC (न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल) सूट्स, परमिएबल MK V16000 के 16000 पेयर्स की सप्लाई के लिए मिला है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स, इंडियन एयरफोर्स की ओर से दिए गए इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सप्लाई 3 जनवरी 2025 से लेकर 31 अगस्त 2025 तक होनी है।
बीएसई पर सुबह शिवा टेक्सयार्न का शेयर बढ़त के साथ 235 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 12 प्रतिशत तक उछला और 249 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 234.75 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई पर शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 299 रुपये 8 नवंबर 2024 को क्रिएट किया था।
Shiva Texyarn एक साल में 60 प्रतिशत चढ़ा
पिछले एक साल में शिवा टेक्सयार्न का शेयर 60 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 304 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर के लिए बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 266.70 रुपये है।
Q2 में 2.76 करोड़ रुपये का मुनाफा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने 95.19 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की, जो सितंबर 2023 की 98.73 करोड़ रुपये की बिक्री से 3.59 प्रतिशत कम है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने 2.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। सितंबर 2023 तिमाही में 2.58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। EBITDA सितंबर 2023 के 5.77 करोड़ रुपये से 75.56 प्रतिशत बढ़कर 10.13 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।