Credit Cards

REC और PFC के शेयर दे सकते हैं 31% तक रिटर्न, इमके ग्लोबल ने दी खरीदारी की सलाह

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म इमके ग्लोबल (Emkay Global) ने दो सरकारी पावर फाइनेंसिंग कंपनियों- आरईसी लिमिटेड (REC LTd) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने REC के शेयर के लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं PFC के शेयर को इस शेयर ने 600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement
REC और PFC दोनों के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 20% नीचे कारोबार कर रहे हैं

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म इमके ग्लोबल (Emkay Global) ने दो सरकारी पावर फाइनेंसिंग कंपनियों- आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने REC के शेयर के लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो गुरुवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 25 फीसदी तेजी का अनुमान है। वहीं PFC के शेयर को इस शेयर ने 600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके गुरुवार के बंद भाव से करीब 31 फीसदी तेजी का अनुमान है।

REC और PFC दोनों के शेयर फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 20 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। REC के शेयरों का रिकॉर्ड हाई 654 रुपये और PFC के शेयरों का रिकॉर्ड हाई 580 रुपये है। दोनों शेयरों ने अपना यह भाव जुलाई 2024 में छुआ था।

इमके ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पावर कैपिटल एक्सपेंडिचर और लेडिंग अभी लंबे समय तक रहने वाला है और REC व PFC दोनों को इस ट्रेंड से काफी लाभ होने की उम्मीद है।


इमके का आशावादी रुख इन तीन कारणों पर आधारित है:

1. वित्त वर्ष 2023 से 2032 के दौरान बिजली के उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सुनियोजित कैपिटल एक्सपेंडिचर देखने को मिल सकता है। यह बताता है कि इस सेक्टर की ग्रोथ की संभावनाएं काफी लंबी हैं और संभावनाएं अधिक हैं।

2. केंद्र सरकार पावर सेक्टर में स्थिरता लाने के लिए तमाम सुधार कर रही है। "बिल का भुगतान कौन करेगा?" जैसे ज्वलंत मुद्दे को भी सुलझाने के प्रयास हो रहे हैं। PFC और REC ने धीरे-धीरे डायवर्सिफिकेशन की रणनीति अपनाकर अपने एसेट क्वालिटी को काफी बेहतर बना लिया है।

3) वैल्यूएशन लंबी अवधि के औसत 0.7x से अधिक होने के बावजूद (एक वर्ष आगे दिसंबर 2025 की प्राइस-टू-बुक वैल्यू पर आरईसी के लिए 1.5x और स्टैंडअलोन PFC के लिए 1.14x), ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए वाजिब बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में 3% की तेजी, दिसंबर तिमाही में ₹2.77 लाख करोड़ पहुंच गया डिपॉजिट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।