ITI Stock Price: टेलिकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर की सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड के शेयर में 3 जनवरी को 20 प्रतिशत की जबर्दस्त तेजी आई और अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही शेयर ने 52 सप्ताह का नया हाई भी क्रिएट किया। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 385 रुपये पर ओपन हुआ। इसके बाद बंपर खरीद से कीमत 20 प्रतिशत उछलकर 457.25 रुपये के हाई तक चली गई और अपर सर्किट लग गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
