Iware Supplychain Services IPO Listing: लॉजिस्टिक्स कंपनी आईवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में डिस्काउंट भाव पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 95 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 85.05 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी 10.47 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर टूटकर 80.80 रुपये (Iware Supplychain Services Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 14.95 फीसदी घाटे में हैं।
Iware Supplychain Services IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
आईवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज का ₹27.13 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28-30 अप्रैल तक खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 2.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 3.28 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 28.56 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 14.06 करोड़ रुपये नया इंडस्ट्रियल शेड बनाने, 6.8 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
Iware Supplychain Services के बारे में
वर्ष 2018 में बनी आईवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स कंपनी है। यह वेयरहाउसिंग, ट्रांसपोर्टेशन, रेक हैंडलिंग सर्विसेज, बिजनेस ऑग्जिलरी सर्विसेज और रेंटल इनकम जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसका कारोबार गुजरात, पश्चिम बंगाल, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में फैला हुआ है। जनवरी 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके बेड़े में वित्त वर्ष 2022 में 15 गाड़ियों से बढ़कर संख्या अब 47 गाड़ियों तक पहुंच चुकी है। इसमें 15 गाड़ियां तो 22-फीट वाली ओपन-बॉडी ट्रंक और बाकी 32-फीट के कंटेनर्स हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे 42 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर 4.17 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2025 में 8.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 40 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 86.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।