Jane Street: मार्केट मैनिपुलेशन के आरोपों को लेकर, जेन स्ट्रीट ने SEBI के खिलाफ किया केस

Jane Street Files Case Against SEBI: जानकारी के मुताबिक, SAT जेन स्ट्रीट ग्रुप की अपील पर 8 सितंबर को सुनवाई करेगा। बता दें कि सेबी के मार्केट में हेर-फेर को लेकर जारी किए गए आदेश में नामित सभी 4 संस्थाओं ने सेबी के खिलाफ SAT में मामला दायर किया है

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
SEBI ने अभी तक इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है

Jane Street: अमेरिकी हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने भारतीय मार्केट रेगुलेटर SEBI के खिलाफ केस दर्ज किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक केस डॉक्यूमेंट के अनुसार, SEBI ने जेन स्ट्रीट पर बाजार में मैनिपुलेशन करने का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में फर्म ने बुधवार को यह कदम उठाया। यह केस सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) में दायर किया गया है, जो रेगुलेटरी आदेशों के खिलाफ अपील करने की पहले स्टेज की अदालत है।

जेन स्ट्रीट ने फिलहाल इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि SEBI ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। जानकारी के मुताबिक, SAT जेन स्ट्रीट ग्रुप की अपील पर 8 सितंबर को सुनवाई करेगा। बता दें कि सेबी के मार्केट में हेर-फेर को लेकर जारी किए गए आदेश में नामित सभी 4 संस्थाओं ने सेबी के विरुद्ध SAT में मामला दायर किया है।

'मार्केट मैनिपुलेशन के आरोपों के दस्तावेज नहीं दिखा रही SEBI'


अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने SEBI के खिलाफ SAT में अपील दायर कर आरोप लगाया है कि सेबी उन्हें वह डेटा और दस्तावेज नहीं दे रहा है, जो उनके खिलाफ लगे मार्केट मैनिपुलेशन के आरोपों का जवाब देने के लिए जरूरी हैं। सूत्रों के मुताबिक, अपील में जेन स्ट्रीट ने SAT से यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि सेबी उन्हें वह सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए, जिनकी उन्हें जरूरत है।

आपको बता दें कि 4 जुलाई को सेबी ने जेन स्ट्रीट पर भारत के प्रमुख इंडेक्स में हेरफेर करने के आरोप में भारतीय बाजार से अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। विदेशी निवेशक के खिलाफ यह सेबी की सबसे सख्त कार्रवाइयों में से एक थी। सेबी ने फर्म को आरोपों पर 21 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा था। हालांकि, यह समय सीमा पहले ही बीत चुकी है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #SEBI

First Published: Sep 03, 2025 3:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।