Credit Cards

अमेरिका के Jane Street पर चला सेबी का डंडा, Nuvama Wealth समेत ये शेयर धड़ाम, क्या है कनेक्शन?

Jane Street Impact: सेबी ने जेन स्ट्रीट ग्रुप को भारतीय सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर रोक लगा दिया है और साथ ही ₹4843 करोड़ की अवैध कमाई जब्त करने का भी आदेश दिया है। इसके चलते नुवामा वेल्थ समेत बाकी कैपिटल मार्केट स्टॉक्स सहम गए और टूट गए। जानिए जेन स्ट्रीट से कैपिटल मार्केट कंपनियों का क्या कनेक्शन है और स्टॉक्स की क्या स्थिति है?

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Jane Street Impact: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट की सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर प्रतिबंध लगाया तो इसका कैपिटल मार्केट स्टॉक्स को तगड़ा झटका लगा।

Jane Street Impact: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट की सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर प्रतिबंध लगाया तो इसका कैपिटल मार्केट स्टॉक्स को तगड़ा झटका लगा। इस झटके में नुवामा हेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management), एंजेल वन (Angel One), बीएसई (BSE), सीडीएसएल (CDSL) के शेयर 7% तक टूट गए। बीएसई और सीडीएसएल के शेयर रिकवर होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन एंजेल वन के शेयर 6% और नुवामा वेल्थ अभी भी करीब 7% डाउन है। एंजेल वन के शेयरों पर तो जून के कारोबारी अपडेट के चलते भी दबाव बना है।

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट जेन स्ट्रीट की घरेलू ट्रेडिंग पार्टनर है तो सेबी की कार्रवाई का इसके शेयरों को करारा झटका लगा। सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा और भी कैपिटल स्टॉक्स सेबी की कार्रवाई से सहम गए। नुवामा हेल्थ के शेयर फिलहाल 6.78% की गिरावट के साथ ₹7,621.50 और एंजेल वन के शेयर भी 6% की गिरावट के साथ ₹2,774.00 पर हैं। बीएसई के शेयर 5.45% गिरकर ₹2,666.30 पर हैं तो सीडीएसएल के शेयर 2.77% टूटकर ₹1,754.90 पर आ गया।

Jane Street का क्या है मामला?


सेबी ने जेन स्ट्रीट ग्रुप को भारतीय सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर रोक लगा दिया है। पिछले साल इसके चलते पिछले साल इक्विटी डेरिवेटिव में $230 करोड़ से अधिक नेट रेवेन्यू जेनेरेट हुआ था। सेबी ने जेन स्ट्रीट से ₹4843 करोड़ की अवैध कमाई जब्त करने का भी आदेश दिया है। सेबी के अंतरिम आदेश के मुताबिक अमेरिकी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेन स्ट्रीट और इससे जुड़ी एंटिटीड ने दो साल में भारतीय मार्केट में इंडेक्स डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग से ₹36000 करोड़ का मुनाफा हुआ।

Angel One के लिए कैसी रहा जून?

जेन स्ट्रीट का मामला तो कैपिटल स्टॉक्स पर भारी पड़ ही रहा है, लेकिन एंजेल वन पर इसके कारोबारी अपडेट ने भी दबाव बनाया है। जून महीने में एंजेल वन का ग्रास क्लाइंट एक्विजिशन सालाना आधार पर 41% गिरकर 5.5 लाख पर आ गया। हालांकि क्लाइंट बेस इस दौरान 31.3% बढ़ गया। मासिक आधार पर यानी मई महीने की तुलना में क्लाइंट बेस में 1.6% की बढ़ोतरी हुई। प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर्स की संख्या मासिक आधार पर 5.4% और सालाना आधार पर 31% गिरकर 11.49 करोड़ पर आ गया। औसतन डेली ऑर्डर जून महीने में मासिक आधार पर 5.4% और सालाना आधार पर 38% गिरकर 54.7 लाख पर आ गया।

Nifty-Bank Nifty से Jane Street ने दो साल में कमाए ₹36000 करोड़, SEBI ने किया खुलासा

SEBI ने अमेरिकी फंड Jane Street पर लगाया प्रतिबंध, जब्त होगी ₹4843 करोड़ की अवैध कमाई

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।