Get App

Jane Street की इंडियन स्टॉक मार्केट्स में दोबारा एंट्री का रास्ता साफ: रिपोर्ट

SEBI: जेन स्ट्रीट पर इंडियन मार्केट में मैनिपुलेशन के आरोपों के बाद सेबी ने 3 जुलाई को उस पर बैन लगा दिया था। सेबी की जांच अब भी इस अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म के खिलाफ चल रही है। लेकिन, बताया जाता है कि पिछले हफ्ते सेबी ने उसे दोबारा इंडिया में ट्रेडिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 10:01 AM
Jane Street की इंडियन स्टॉक मार्केट्स में दोबारा एंट्री का रास्ता साफ: रिपोर्ट
SEBI ने NSE और BSE को जेन स्ट्रीट की फ्यूचर पोजीशंस और ट्रेडिंग एक्टिविटी पर करीबी नजर रखने को कहा है।

जेन स्ट्रीट की इंडियन स्टॉक मार्केट्स में दोबारा एंट्री का रास्ता साफ हो गया है। एस्क्रो अकाउंट में 4,844 करोड़ जमा करने के बाद सेबी ने जेन स्ट्रीट को इंडिया में ट्रेडिंग करने की इजाजत दे दी है। 3 जुलाई को सेबी ने जेन स्ट्रीट और उससे जुड़ी कंपनियों को बैन कर दिया था। इसका मतलब यह है कि उन्हें इंडियन मार्केट्स में किसी तरह की ट्रेडिंग करने से रोक दिया गया था। सेबी ने जेन स्ट्रीट को 4,844 करोड़ रुपये एस्क्रो अकाउंट में डिपॉजिट करने का आदेश दिया था। सेबी का मानना है कि इंडियन मार्केट में मैनिपुलेशन से जेन स्ट्रीट ने यह प्रॉफिट कमाया है।

सेबी ने पिछले हफ्ते जेन स्ट्रीट पर लगी रोक हटाई 

बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि SEBI ने पिछले हफ्ते Jane Street पर लगाई गई रोक हटा ली है। सेबी ने यह कनफर्म करने के बाद यह रोक हटाई है कि जेन स्ट्रीट ने 14 जुलाई की डेडलाइन से पहले रेगुलेटर के आदेश के मुताबिक पैसा एस्क्रो अकाउंट में जमा कर दिया। हालांकि, दोबारा ट्रेडिंग की इजाजत मिल जाने के बावजूद जेन स्ट्रीट के लिए स्थितियां पहले जैसी नहीं होंगी। SEBI ने NSE और BSE को जेन स्ट्रीट की फ्यूचर पोजीशंस और ट्रेडिंग एक्टिविटी पर करीबी नजर रखने को कहा है।

एक्सचेंजों की जेन स्ट्रीट के ट्रेड्स पर करीबी नजर रहेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें