जेन स्ट्रीट की इंडियन स्टॉक मार्केट्स में दोबारा एंट्री का रास्ता साफ हो गया है। एस्क्रो अकाउंट में 4,844 करोड़ जमा करने के बाद सेबी ने जेन स्ट्रीट को इंडिया में ट्रेडिंग करने की इजाजत दे दी है। 3 जुलाई को सेबी ने जेन स्ट्रीट और उससे जुड़ी कंपनियों को बैन कर दिया था। इसका मतलब यह है कि उन्हें इंडियन मार्केट्स में किसी तरह की ट्रेडिंग करने से रोक दिया गया था। सेबी ने जेन स्ट्रीट को 4,844 करोड़ रुपये एस्क्रो अकाउंट में डिपॉजिट करने का आदेश दिया था। सेबी का मानना है कि इंडियन मार्केट में मैनिपुलेशन से जेन स्ट्रीट ने यह प्रॉफिट कमाया है।
