Jane Street Whistleblower : अमेरिकी दिग्गज ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट पर SEBI के ऑर्डर ने पूरा बाजार में हलचल मचा दी है। सेबी के ऑर्डर से भारतीय बाजार से जेन स्ट्रीट के 36000 करोड़ से ज्यादा की कमाई का कच्चा चिट्ठा खुल गया। सेबी ने जेन स्ट्रीट पर रोक के साथ 4300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जब्त करने के आदेश दिए हैं। सीएनबीसी-आवाज़ आपको उस व्हिसलब्लोअर (WHISTLEBLOWER) से मिलाने जा रहा है जिसकी चिट्ठी से SEBI को इस बड़े गोलमाल का भांडा फोड़ने के लिए प्रेरित किया है। ये शख्स हैं मयंक बंसल। मयंक एक UAE बेस हेज फंड के प्रेसिडेंट हैं।
