Trading Strategy : US ट्रेड डील के चलते बाजार में दबाव, अनुज सिंघल से जाने निफ्टी-बैंक निफ्टी में कमाई की रणनीति

Trading Strategy : अनुज ने कहा निफ्टी पर शायद कुछ दिन और कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। एक बड़ी रैली के बाद कंसोलिडेशन बुरा नहीं है। 6 दिन की करेक्शन में निफ्टी मुश्किल से 250 प्वाइंट गिरा है। अब बाजार ओवरबॉट नहीं रहा है। अगर 25,200-25,250 टूटेगा तो निगेटिव होगा

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,350-25,400 पर और बड़ा सपोर्ट 25,200-25,250 पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 24,500-25,550 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 25,600-25,650 पर है

Trading Strategy : US ट्रेड डील के चलते बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। बाजार में लगातार छठवें सेशन में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। IT,मेटल और फार्मा शेयर दबाव बना रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। INDIA VIX में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में लगातार छठे सत्र में करेक्शन/कंसोलिडेशन देखने के मिल रहा है। लेकिन अभी भी निफ्टी और बैंक निफ्टी अहम लेवल के ऊपर दिख रहे हैं। आज मार्केट ब्रेथ थोड़ी खराब हुई है। लेकिन अभी भी चिंता वाला मामला नहीं दिख रहा है। FMCG शेयरों में आज अच्छी तेजी है। लेकिन कुछ बैंकिंग और IT शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा है।

बाजार : अब क्या?

निफ्टी पर शायद कुछ दिन और कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। एक बड़ी रैली के बाद कंसोलिडेशन बुरा नहीं है। 6 दिन की करेक्शन में निफ्टी मुश्किल से 250 प्वाइंट गिरा है। अब बाजार ओवरबॉट नहीं रहा है। अगर 25,200-25,250 टूटेगा तो निगेटिव होगा।


Nykaa share price : अच्छे बिजनेस अपडेट्स के दम पर 2% भागा शेयर, अब क्या हो निवेश रणनीति

निफ्टी पर रणनीति

अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,350-25,400 पर और बड़ा सपोर्ट 25,200-25,250 पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 24,500-25,550 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 25,600-25,650 पर है। बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए 56,500 से 57,500 की एक बेसिक रेंज है।

 

Market insight: ब्याज दरों में कटौती से इकोनॉमी को हुआ फायदा, बैंकिंग शेयर कराएंगे जोरदार कमाई - विकास खेमानी

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।