Market insight: ब्याज दरों में कटौती से इकोनॉमी को हुआ फायदा, बैंकिंग शेयर कराएंगे जोरदार कमाई - विकास खेमानी

Market trend: विकास खेमानी की राय है कि ब्याज दरों में कटौती से इकोनॉमी को फायदा हुआ है। हमारी इकोनॉमी बहुत अच्छी रही है। दूसरी तिमाही से स्थितियां और अच्छी होंगी। इस पूरे साल में अर्निंग ग्रोथ 14-15 फीसदी के आसपास रह सकती है। निवेशकों क लिए इस समय कम ब्याज दर और सस्ते मार्केट का एक साथ फायदा है

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 2:01 PM
Story continues below Advertisement
कैपिट मार्केट से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में फाइनेंशियलाइजेशन बढ़ रहा है। इससे कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों के फायदा होगा

Market outlook: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए कार्नेलियन असेट मैनेजमेंट ( Carnelian Asset Management) के फाउंडर विकास खेमानी ने कहा कि इस साल बाजार की शुरुआत निगेटिव खबरों के बीच सुस्ती के साथ की। लेकिन अच्छी बात ये हुई की आरबीआई के नए गवर्नर ने रेट कट का माहौल बनाया और सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाई। ऐसे बहुत ही अच्छे प्रयास थे। लेकिन ग्लोबल दबाव के कारण अप्रैल तक बाजार इसकी उपेक्षा कर रहे थे। लेकिन अब स्थितिया सुधर रही हैं। देश में रेट कट हो रहा है और बाजार इस समय सस्ता है। ये बहुत अच्छा सेटअप है जो बहुत मुश्किल से मिलता है।

विकास खेमानी की राय

विकास खेमानी की राय है कि ब्याज दरों में कटौती से इकोनॉमी को फायदा हुआ है। हमारी इकोनॉमी बहुत अच्छी रही है। दूसरी तिमाही से स्थितियां और अच्छी होंगी। इस पूरे साल में अर्निंग ग्रोथ 14-15 फीसदी के आसपास रह सकती है। निवेशकों क लिए इस समय कम ब्याज दर और सस्ते मार्केट का एक साथ फायदा है। टैरिफ की चुनौती भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।


Nykaa share price : अच्छे बिजनेस अपडेट्स के दम पर 2% भागा शेयर, अब क्या हो निवेश रणनीति

बैंकिंग सेक्टर पर ओवरवेट नजरिया

विकास खेमानी का बैंकिंग सेक्टर पर ओवरवेट नजरिया है। उनका मानना है कि बैंकिंग शेयरों को रेट कट से फायदा होगा। इसका अलावा विकास फार्मा API और CDMO दोनों थीम पर ओवरवेट हैं। उन्होंने बताया कि उनके फंड ने बैंकिंग और फाइनेंशियल में एक्सपोजर बढ़ाया है। खपत से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए विकास ने कहा कि FMCG का वैल्युएशन काफी महंगा लग रहा है। FMCG के कुछ शेयरों के वैल्युएशन करेक्ट हुए हुए हैं। वहां मौके तलाशे जा सकते हैं।

कैपिट मार्केट से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में फाइनेंशियलाइजेशन बढ़ रहा है। इससे कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों के फायदा होगा। विकास की राय है कि कैपिटल मार्केट की थीम लंबे समय के लिए है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।