Jaro Institute IPO Listing: जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के आईपीओ की आज लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को निराशा हाथ लगी। ₹450 करोड़ के इस आईपीओ को 22 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि इसके शेयर NSE पर अपने इश्यू प्राइस ₹890 प्रति शेयर के बराबर ही लिस्ट हुए। यानी इसकी लिस्टिंग बिल्कुल फ्लैट रही। लिस्टिंग होते ही निवेशकों का उत्साह ठंडा पड़ गया और शेयर तुरंत लगभग 10% से ज्यादा गिर गया।