Get App

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर जेफरीज का बुलिश नजरिया, जानिए सिरमा एसजीएस टेक के अलाव और कहां है खरीदारी की सलाह

जेफरीज को सिर्मा और कायन्स से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। इन स्टॉक्स में उसको 55 से 60 फीसदी के बीच ईपीएस सीएजीआर का अनुमान है, साथ ही रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लाएड (नियोजित पूंजी पर मिलने वाला रिटर्न) में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं, डिक्सन टेक की रेटिंग को "underperform" के रूप में बरकरार रखा गया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 1:02 PM
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर जेफरीज का बुलिश नजरिया, जानिए सिरमा एसजीएस टेक के अलाव और कहां है खरीदारी की सलाह
जेफरीज को सिर्मा और कायन्स से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। इनके लि RoCE में विस्तार के साथ-साथ 55 से 60 प्रतिशत के बीच ईपीएस सीएजीआर का अनुमान लगाया गया है

Brokerage call : जेफरीज द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट में 640 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर "buy" रेटिंग जारी करने के बाद 20 मार्च के शुरुआती कारोबार में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ( Syrma SGS Technology) के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जेफरीज का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (ईएमएस) एक उभरता हुआ सेक्टर है। वित्त वर्ष 2024-26 में इसमें 35 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। चीन प्लस वन रणनीति और कम श्रम लागत जैसे कारकों से इस सेक्टर को फायदा होगा और इसमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

अम्बर इंडस्ट्रीज को दी "buy" रेटिंग

जेफरीज को सिर्मा (Syrma) और कायन्स (Kaynes) से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। इन स्टॉक्स में उसको 55 से 60 फीसदी के बीच ईपीएस सीएजीआर का अनुमान है, साथ ही रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लाएड (नियोजित पूंजी पर मिलने वाला रिटर्न) में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने अम्बर इंडस्ट्रीज (Amber Industries) पर भी 4,385 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "buy" रेटिंग भी दी है। हालांकि, कायन्स (Kaynes)को 2,900 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "hold" रेटिंग दी गई है। डिक्सन टेक की रेटिंग को "underperform" के रूप में बरकरार रखा गया है।

जेफ़रीज़ को सिर्मा और कायन्स से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें