Rekha Jhunjhunwala ने की इन शेयरों की भारी बिकावाली, होल्डिंग आई 1% से नीचे

Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने जून तिमाही में कुछ कंपनियों के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है तो कुछ की घटाई है। हालांकि रेखा के पोर्टफोलियो के अब तक जिन कंपनियों के जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी हुए हैं, उसमें से तीन तो ऐसे हैं, जिनमें रेखा ने इतनी भारी बिकवाली की है कि उनकी शेयरहोल्डिंग एक फीसदी से नीचे आ गई है

अपडेटेड Jul 25, 2023 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Rekha Jhunjhunwala जैसे स्टार निवेशकों के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने क्या बेचा और क्या खरीदा। अब कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं और तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी पेश कर रही हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Jhunjhunwala Portfolio: स्टार निवेशकों के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने क्या बेचा और क्या खरीदा। अब कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं और तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी पेश कर रही हैं। अब रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की बात करें तो उन्होंने जून तिमाही में कुछ कंपनियों के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है तो कुछ की घटाई है। हालांकि रेखा के पोर्टफोलियो के अब तक जिन कंपनियों के जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी हुए हैं, उसमें से तीन तो ऐसे हैं, जिनमें रेखा ने भारी बिकवाली की है। इन कंपनियों के शेयरों की रेखा ने इतनी भारी बिकवाली की है कि उनकी शेयरहोल्डिंग एक फीसदी से नीचे आ गई है और एक फीसदी से नीचे की शेयरहोल्डिंग का खुलासा एक्सचेंज फाइलिंग में नहीं होता है।

    Prozone Intu Properties

    रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में मार्च तिमाही में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी थी लेकिन अब यह 1 फीसदी से नीचे आ गई है। प्रोजोन इनटू प्रॉपर्टीज रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी कोयंबटूर, मुंबई, नागपुर और औरंगाबाद में मौजूदगी है। अब शेयरों की बात करें तो बीएसई पर आज यह 0.72 फीसदी टूटकर 26.14 रुपये पर बंद हुआ है। इस साल यह 22 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।


    Yes Bank Share Price: Q1 नतीजे के बाद से दो दिन में 6% टूटे शेयर, किस लेवल तक आएगा भाव?

    Edelweiss Financial Services

    एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज में रेखा झुनझुनावाला की मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब गिरकर 1 फीसदी से नीचे आ गई है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.55 फीसदी मजबूत होकर 47.80 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल यह 25 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

    Multibagger Stocks: रॉकेट की स्पीड से 25 हजार की पूंजी बन गई एक करोड़, अब फिर दिख रहा तेजी का दम

    Karur Vysya Bank

    इस बैंक में रेखा झुनझुनावाला की मार्च तिमाही में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी थी। हालांकि अब उनका हिस्सेदारी 1 फीसदी से नीचे आ गई है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 129.15 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल यह करीब 17 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के लॉन्ग टर्म के पहले स्टेज में है।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Jul 25, 2023 4:59 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।