Jhunjhunwala Portfolio: स्टार निवेशकों के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने क्या बेचा और क्या खरीदा। अब कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं और तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी पेश कर रही हैं। अब रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की बात करें तो उन्होंने जून तिमाही में कुछ कंपनियों के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है तो कुछ की घटाई है। हालांकि रेखा के पोर्टफोलियो के अब तक जिन कंपनियों के जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी हुए हैं, उसमें से तीन तो ऐसे हैं, जिनमें रेखा ने भारी बिकवाली की है। इन कंपनियों के शेयरों की रेखा ने इतनी भारी बिकवाली की है कि उनकी शेयरहोल्डिंग एक फीसदी से नीचे आ गई है और एक फीसदी से नीचे की शेयरहोल्डिंग का खुलासा एक्सचेंज फाइलिंग में नहीं होता है।
रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में मार्च तिमाही में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी थी लेकिन अब यह 1 फीसदी से नीचे आ गई है। प्रोजोन इनटू प्रॉपर्टीज रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी कोयंबटूर, मुंबई, नागपुर और औरंगाबाद में मौजूदगी है। अब शेयरों की बात करें तो बीएसई पर आज यह 0.72 फीसदी टूटकर 26.14 रुपये पर बंद हुआ है। इस साल यह 22 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।
एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज में रेखा झुनझुनावाला की मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब गिरकर 1 फीसदी से नीचे आ गई है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.55 फीसदी मजबूत होकर 47.80 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल यह 25 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।
इस बैंक में रेखा झुनझुनावाला की मार्च तिमाही में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी थी। हालांकि अब उनका हिस्सेदारी 1 फीसदी से नीचे आ गई है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 129.15 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल यह करीब 17 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के लॉन्ग टर्म के पहले स्टेज में है।