राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद पहले कारोबारी सत्र में उनके निवेश वाले शेयरों की चाल शुरुआती कारोबार में मिलीजुली रही। Aptech में राकेश झुनझुनवाला की 23 फीसदी होल्डिंग है। यह शेयर आज के शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी टूटता नजर आया। वहीं Star Health 1 फीसदी से ज्यादा टूटा जबकि Metro Brands में 0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। वहीं Crisil में भी हल्की गिरावट रही।
हालांकि बिगबुल के होल्डिंग वाले कुछ शेयरों में तेजी देखने को मिली। Nazara Tech आज के शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक भागता दिखा जबकि Titan में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इसी तरह Fortis Healthcare भी 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। NCC भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखा रहा है।
भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त रविवार सुबह मुंबई में 62 साल की उम्र में निधन हो गया। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ, जो उनकी मौत का कारण बना।
राकेश झुनझुनवाला के कुछ स्टॉक ऐसे रहे हैं जिन्होंने उनको भारत का वॉरेन बफे बना दिया। इसमें सबसे पहला नाम Titan का है। बिगबुल के पोर्टफोलियो में इस स्टॉक की हिस्सेदारी 11000 करोड़ रुपये की है। उसके बाद Star Health और Metro Brands जैसे स्टॉक्स का नंबर आता है। राकेश के पोर्टफोलियो में इन दोनों स्टॉक की हिस्सेदारी कुल 10000 करोड़ रुपये की है। इनके पोर्टफोलियो में कुल 32 स्टॉक शामिल है। जिनकी कुल वैल्यू 32,000 करोड़ रुपये है।
एक और दिग्गज रमेश दमानी का कहना है कि राकेश झुनझुनवाला के इन्वेस्टमेंट स्टाइल में 1990 और 2020 के बीच कई बदलाव हुए लेकिन उनका सबसे अहम साल 2003 था जब उन्होंने Titan, Crisil और Lupin में हिस्सेदारी खरीदी ती। ये स्टॉक आगे चलकर मल्टीबैगर साबित हुए।
राकेश झुनझुनवाला ने मार्च 2021 में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अनलिस्टेड कंपनियों में किया गया उनका निवेश लिस्टेड कंपनियों में किए निवेश ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला ने तमाम ऐसी कंपनियों में निवेश से खूब पैसा कमाया है जो बाजार में लिस्ट नहीं थी या उनके निवेश के बाद लिस्ट हुई हैं। इस सूची में Star Health, Metro Brands और Nazara Technologies और हाल ही में लॉन्च हुए किफायती एयरलाइंस Akasa Air के नाम शामिल हैं।