झुनझुनवाला फैमिली ने टाटा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी टाइटन में अपनी होल्डिंग को घटाया है। टाइटन, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक अहम स्टॉक रहा है और इसने झुनझुनवाला को लगभग दो दशकों तक आकर्षित किया। लेकिन अब इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) का स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर है और इसने पहली बार टाइटन की जगह ली है। होल्डिंग वैल्यू 16,319 रुपये है।