Jio Financial पर ब्रोकरेजेज उत्साहित, कहा- RIL यूनिट ग्रोथ के लिए अपना रही 'संतुलित नजरिया'

Reliance Industries की डीमर्ज हुई यूनिट Jio Financial Services ने Q3FY24 के लिए मिले-जुले नतीजे जारी किये। इसके बाद 16 जनवरी को इसके शेयर 6 प्रतिशत से अधिक गिरकर 250 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। हालांकि ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि कंपनी ग्रोथ के लिए एक संतुलित नजरिया अपना रही है

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
Jio Financial Services का Q3FY24 में शुद्ध मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 56 प्रतिशत घटकर 293 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q2FY24 में कंपनी का मुनाफा 668 करोड़ रुपये रहा था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Jio Financial Services Share Price:  रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की डीमर्ज हुई यूनिट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) द्वारा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में मिले-जुले नतीजे जारी करने के बाद 16 जनवरी को इसके शेयर 6 प्रतिशत से अधिक गिरकर 250 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। हालांकि इस बीच ब्रोकरेज फर्म कंपनी की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि वह ग्रोथ के लिए एक संतुलित नजरिया अपना रही है। अगस्त 2023 में स्टॉक सूचीबद्ध होने के बाद यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की दूसरी वित्तीय रिपोर्ट है। इसके डीमर्जर के बाद, कंपनी कंज्यूमर फाइनेंस, एसेट मैनेजमेंट और बीमा जैसे कई क्षेत्रों में प्रवेश करना चाहती है।

    पिछले एक महीने में बेंचमार्क सेंसेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के मुकाबले Jio Financial Services के स्टॉक में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

    सीएलएसए ने कहा कि जियो फाइनेंशियल का 300 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा "अप्रासंगिक" है क्योंकि कंपनी ने अभी अपना कारोबार शुरू ही किया है। "जियो फाइनेंशियल अपने सुरक्षित लोन प्रोडक्ट्स को बढ़ाने के लिए एक सुव्यवस्थित दृष्टिकोण अपना रही है। कंपनी की बीमा ब्रोकिंग और भुगतान जैसे नए सेक्टर्स में विस्तार करने की योजना है।


    ब्रोकरेज फर्म ने नतीजों के बाद की समीक्षा में कहा, "वे म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए भी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।"

    जेफरीज ने भी कहा कि कंपनी ग्रोथ के लिए संतुलित नजरिया अपना रही है। वह अपने पेमेंट बैंक और पेमेंट प्लेटफॉर्म को बढ़ा रही है। ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा, "कंपनी का मैनेजमेंट कंज्यूमर लोन (सुरक्षित और असुरक्षित) और सप्लाई चैन फाइनेंस पर फोकस कर रहा है।"

    बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, एलएंडटी फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन, जीएमआर एयरपोर्ट और IKIO लाइटिंग में शॉर्ट टर्म में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

    Jio Financial Services का Q3FY24 रिजल्ट

    Q3FY24 में Jio फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 56 प्रतिशत घटकर 293 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q2FY24 में कंपनी का मुनाफा 668 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) दिसंबर में समाप्त तिमाही में तिमाही आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 186 करोड़ रुपये हो गई।

    जियो फाइनेंशियल का बिजनेस अपडेट

    मैनेजमेंट ने कहा कि असुरक्षित लोन देने के लिए एक सोचे-समझे नजरिये के तहत लोन देने से बड़ा अवसर बन सकता है। जियो फाइनेंशियल DaaS (डिवाइस-ए-ए-सर्विस) के लॉन्च के साथ सुरक्षित उत्पादों पर फोकस करेगा। इसमें सप्लाई चैन फाइनेंसिंग, शेयरों के बदले लोन और होम लोन के साथ-साथ एयरफाइबर, फोन और लैपटॉप की लीजिंग भी शामिल है।

    लोन देने के अलावा, एक बीमा ब्रोकर के रूप में, जियो फाइनेंशियल ने Q3FY24 में तीन और बीमाकर्ताओं के साथ गठजोड़ किया है। जिससे इसकी जनरल और जीवन बीमाकर्ताओं के साथ कुल 27 पार्टनरशिप हो गई है। पेमेंट बैंक डिवीजन में, इसने डिजिटल सेविंग बैंक खाते को नया रूप दिया है। इसके साथ डेबिट कार्ड का सॉफ्ट लॉन्च किया है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jan 16, 2024 11:37 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।