Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 18 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 67 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में वेदांता, हिदुस्तान कॉपर, यूनियन बैंक, फिनिक्स मिल्स, हिंदुस्तान जिंक, गेल के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, मैनकाइंड, आरबीएल बैंक, केफिन, केयंस टेक्नोलॉजी और नायिका के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-