Jio Payments Bank पूरी तरह से हुई Jio Financial Services की, SBI से खरीद लिया हिस्सा; कितने का रहा सौदा

Jio Payments Bank अप्रैल 2018 से ऑपरेशनल है। इसे शुरू करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को अगस्त 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई Jio Financial Services इनवेस्टमेंट और फाइनेंसिंग, बीमा ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सर्विसेज में है

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 11:46 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और SBI के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में चल रही थी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) ने जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) में 7,90,80,000 इक्विटी शेयरों को खरीदा है। यह खरीद भारतीय स्टेट बैंक से 104.54 करोड़ रुपये में हुई। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस सौदे को 4 जून, 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली थी। लेन-देन के बाद जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बन गई है। इससे पहले जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और SBI के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में चल रही थी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 18 जून को BSE पर 0.62 प्रतिशत गिरावट के साथ 288 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.83 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर 3 महीनों में लगभग 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

अप्रैल 2018 से चल रही है जियो पेमेंट्स बैंक


जियो पेमेंट्स बैंक अप्रैल 2018 से ऑपरेशनल है। इसे शुरू करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को अगस्त 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला था। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ पार्टनरशिप की और नवंबर 2016 में Jio Payments Bank Limited इनकॉरपोरेट हुई। बैंक ने अपने कस्टमर बेस को तीन गुना बढ़ाकर 23.1 लाख कस्टमर कर लिया है। इसका सीएएसए (चालू खाता बचत खाता) और वॉलेट जमा बढ़कर 295 करोड़ रुपये हो गई है।

मार्च तिमाही में Jio Financial Services का मुनाफा 2 प्रतिशत बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इनवेस्टमेंट और फाइनेंसिंग, बीमा ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सर्विसेज में है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 316.11 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 310.63 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 493.24 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 तिमाही में यह 418.10 करोड़ रुपये था।

Bharti Airtel के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा ₹20 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई तय; शेयर हरे निशान में बंद

पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2,042.91 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 1,853.88 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 1612.59 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,604.55 करोड़ रुपये था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.50 रुपये यानि 50 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 18, 2025 7:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।