Credit Cards

Stocks to BUY: ये 11 शेयर दे सकते हैं 50% तक रिटर्न! JM फाइनेंशियल ने जारी की लिस्ट, जानें टारगेट प्राइस

Stocks to BUY: क्रिसमस और नया साल आने में अब मुश्किल से 3 हफ्ते बचे हैं। जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म, JM फाइनेंशियल ने अभी से नए साल 2025 के लिए अपने टॉप फेवरेट स्टॉक की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 11 स्टॉक्स है। इसमें एक-दो स्टॉक निफ्टी के है, वहीं बाकी स्टॉक, स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट से हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि 2025 में ये शेयर 9% से लेकर 50% तक की कमाई करा सकते हैं

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to BUY: JM फाइनेंशियल ने साएंट DLM के स्टॉक को 960 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Stocks to BUY: क्रिसमस और नया साल आने में अब मुश्किल से 3 हफ्ते बचे हैं। जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म, JM फाइनेंशियल ने अभी से नए साल 2025 के लिए अपने टॉप फेवरेट स्टॉक की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 11 स्टॉक्स है। इसमें एक-दो स्टॉक निफ्टी के है, वहीं बाकी स्टॉक, स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट से हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि 2025 में ये शेयर 9 पर्सेंट से लेकर 50 पर्सेंट तक की कमाई करा सकते हैं। साथ ही उसने ये भी कहा कि इनमें से अधिकतर शेयर अपने निचले स्तर पर हैं, यानी इनमें आगे बहुत अधिक गिरावट आने की संभावना कम है। कौन से हैं ये स्टॉक, आइए जानते हैं

1. एक्सिस बैंक (Axis Bank)

जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर को 1,425 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 22.5 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के ऑपरेटिंग एक्सपेंस में कमी आई है और इसका क्रेडिट लागत भी नियंत्रण में है, जिससे इसको फायदा मिलेगा।

2. निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Nippon AMC)


JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 800 रुपये का टारगेट दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 9 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस शेयर का वैल्यूएशन अच्छा है और इसका मुनाफा भी वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच 19.5 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है।

3. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

JM फाइनेंशियल की मानें तो यह शेयर 35 फीसदी की कमाई करा सकता है। उसने इसे 15,250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी कई सारे हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाली है और बाजार ने अभी इसकी सही वैल्यू नहीं लगाई है।

4. संवर्धना मदरसन (Samvardhana Motherson)

ब्रोकरेज की मानें तो यह शेयर मौजूदा स्तर से 25.7 फीसदी की कमाई करा सकता है। उसने इसे 210 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की ग्लोबल लेवल पर उपस्थिति है और यह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लगातार विस्तार कर रही है।

5. अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts)

जेएम फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को 1,315 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा स्तर से इसमें करीब 22.7 फीसदी की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान इसका EPS 30 फीसदी की दर से बढ़ सकता है।

6. केपीआई टेक (KPIT Tech)

JM फाइनेंशियल ने इस मिडकैप आईटी स्टॉक के लिए 2,040 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें करीब 33.1 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेजन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ अभी 17 फीसदी रहने का अनुमान है।

7. जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment)

यह शेयर अपने शिखर से लगभग 50 फीसदी गिर चुका है। अब JM फाइनेंशियल ने इसे 200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 41 फीसदी तेजी का अनुमान है।

8. हैवेल्स (Havells Ltd)

JM फाइनेंशियल के मुताबिक अभी भी यह शेयर करीब 18.5 फीसदी और ऊपर जा सकता है। उसने इसे 2,031 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि लॉयड ब्रांड्स को हटाकर, कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान 15 फीसदी रहने का अनुमान है।

9. साएंट डीएलएम (Cyient DLM)

JM फाइनेंशियल को इस स्टॉक पर काफी भरोसा है। उसने इसे 960 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी और तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कुछ मर्जर और एक्विजिशन के मौके तलाश रही है, जिससे इसकी रेवेन्यू ग्रोथ तेज हो सकती है।

10. मेट्रोपोलिस (Metropolis)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 2,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें करीब 14.3 फीसदी रिटर्न मिलने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान इसका EPS 25% की दर से बढ़ सकता है।

11. भेल (BHEL)

JM फाइनेंशियल की मानें तो यह स्टॉक करीब 49 फीसदी की कमाई करा सकता है। उसने इसे 371 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान इसका रेवेन्य ग्रोथ 30 फीसदी और EBITDA ग्रोथ 103 फीसदी रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- ₹5,600 तक जा सकता है यह डिफेंस शेयर, सरकार से ₹136 करोड़ का मिला ऑर्डर, 4.25% उछला भाव

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।