Get App

IT Stocks: आईटी शेयरों का हो सकता है हाल बेहाल, JP मॉर्गन की एक रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन

It Stocks: आईटी शेयरों ने इस साल अच्छा पैसा बनाया है। अप्रैल के मध्य से अबतक निफ्टी (Nifty) में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है। जबकि इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty It Index) 21% यानी लगभग दोगुने का रिटर्न दिया है। हालांकि जेपी मार्गन को आगे आईटी कंपनियों की ग्रोथ उम्मीद से कम रहने की उम्मीद है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 06, 2023 पर 10:14 PM
IT Stocks: आईटी शेयरों का हो सकता है हाल बेहाल, JP मॉर्गन की एक रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन
TCS 12 सितंबर को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है

IT Stocks: अगर आपने आईटी शेयरों में पैसा लगाया है, तो आपको थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए। दुनिया की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने एक ऐसी रिपोर्ट जारी की है, जिसने आईटी सेक्टर को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है। जेपी मार्गन ने कहा है कि आईटी सेक्टर के लिए पूरा वित्त वर्ष 2024 वॉशआउट यानी पूरी तरह फेल रहने वाला है। यहां तक कि वित्त वर्ष 2025 में भी उसे अच्छी रिकवरी की उम्मीद नहीं है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि वह पूरी आईटी सेक्टर पर नेगेटिव बना हुआ है।

हालांकि आईटी शेयरों ने इस साल अच्छा पैसा बनाया है। अप्रैल के मध्य से अबतक निफ्टी (Nifty) में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है। जबकि इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty It Index) 21% यानी लगभग दोगुने का रिटर्न दिया है।

JP मॉर्गन ने कहा कि यह तेजी इसलिए आई क्योंकि निवेशकों को लग रहा है मौजूदा वित्त वर्ष में प्रदर्शन भले ही कमजोर हैं, लेकिन अगले वित्त वर्ष में आईटी की मांग में उछाल आएगी और इन कंपनियों की कमाई बढ़ेगी। लेकिन जेपी मॉर्गन का कहना है कि उसे हालिया संकेतों को देखते हुए वित्त वर्ष 2025 में भी मांग में कुछ खास तेजी आने की उम्मीद नहीं है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे चीजें अब पिछली तिमाही जितनी पॉजिटिव नहीं दिख रही हैं।

सभी बड़ी आईटी कंपनियों, जैसे- इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक (HCL Tech) ने पहले ही ये चेतावनी दे चुकी हैं कि उनके क्लाइंट्स आईटी पर अपने खर्च घटा रहे हैं या उसमें देरी कर रहे हैं। कुछ मामलों में तो कॉन्ट्रैक्ट कैंसल भी हो रहे हैं। इन सभी कंपनियों की अधिकतर कमाई अमेरिका से आती है, जहां इस आर्थिक ग्रोथ धीमा हुआ है और ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंची बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।2

सब समाचार

+ और भी पढ़ें