अमेरिका में जैक्शन होल की बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24800 के ऊपर टिकने में कामयाब नजर आ रहा है। RIL, ICICI BANK, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स ने आज बाजार को सपोर्ट दिया है। बैंक निफ्टी भी फ्लैट कारोबार कर रहा है। ऑटो शेयरों ने आज सबसे अच्छी रफ्तार पकड़ी है। TVS मोटर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। वहीं IT, FMCG और फार्मा शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है।
2 व्हीलर पर जेपी मॉर्गन की राय
इस बीच दिग्गज ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP MORGAN) ने 2 व्हीलर शेयरों पर अपनी एक खास रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में JP Morgan टीवीएस मोटर्स (TVS MOTOR) और बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) पर बुलिश है। इसके क्या हैं कारण आइए जानते हैं।
जेपी मॉर्गन ने टू-व्हील सेगमेंट पर अपनी राय देते हुए कहा है कि इस सेक्टर पर उसका नजरिया बुलिश है। टू-व्हील सेगमेंट भारतीय ऑटो सेक्टर में सबसे आकर्षक सेगमेंट है। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को 2-व्हीलर की ग्रोथ आउटपरफॉर्म कर सकती है। इस सेगमेंट में धीमी गति से इलेक्ट्रिफिशन हो रहा है। मार्जिन प्रेशर नहीं दिख रहा है।
टीवीएस मोटर पर जेपी मॉर्गन
जेपी मॉर्गन टीवीएस मोटर पर पॉजिटिव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को अपग्रेड करते हुए OVERWEIGHT रेटिंग दी है। स्टॉक के लिए अगले 12 महीने का लक्ष्य 3,050 रुपए दिया गया है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि कंपनी का मार्केट शेयर बरकरार है। वित्त वर्ष 2026-27 के अनुमानित EPS में 5-18 फीसदी की बढ़त की गई है।
बजाज ऑटो पर भी जेपी मार्गन का बुलिश नजरिया है। बजाज ऑटो पर भी जेपी मार्गन ने OVERWEIGHT रेटिंग देते हुए 11,225 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बजाज ऑटो क्षमता और इरादे का एक शक्तिशाली संयोजन है। वित्त वर्ष 2026-27 के अनुमानित EPS में 3-5 फीसदी की बढ़त की गई है।
दूसरे ऑटो शेयरों की बात करें तो जेपी मार्गन में हीरो मोटो को रेड सिगनल के साथ डाउन ग्रेड करके न्यूट्रल कर दिया है। उसने इस स्टॉक का टारगेट 5,230 रुपए प्रति शेयर दिया है। इसी तरह JPM ने आइशर मोटर्स पर YELLOW/BLUE सिगनल के साथ न्यूट्रल रेटिंग दी है। स्टॉक का टारगेट 4,510 रुपए दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।