ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST के मोर्चे पर राहत के आसार नहीं, डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक पर बना दबाव

1 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST लगा था। कंपनियों को हर 6 महीने में दरों की समीक्षा का आश्वासन भी दिया गया था। बताते चलें की ऑनलाईन गेमिंग में FDI को लेकर DPIIT ने एक नोट सर्कुलेट किया है। जिसमें गेम ऑफ स्किल और गेम ऑफ चांस पर राय मांगी गई है

अपडेटेड Aug 23, 2024 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
ऑनलाईन गेमिंग से हर महीने करीब 12000 करोड़ रूपए का रेवेन्यू मिलता है। पिछले साल के मुकाबले इस साल रेवेन्यू में करीब 4-5 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है

Online gaming : ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST के मोर्चे पर जल्द राहत के आसार नहीं हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक में 28 फीसदी GST दरों को लेकर समीक्षा नहीं होगी। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। GST काउंसिल की बैठक में दरों की समीक्षा नहीं होगी। हालांकि गेमिंग सेक्टर के मौजूदा हालात पर स्टेटस रिपोर्ट संभव है।

बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST लगा था। कंपनियों को हर 6 महीने में दरों की समीक्षा का आश्वासन भी दिया गया था। बताते चलें की ऑनलाईन गेमिंग में FDI को लेकर DPIIT ने एक नोट सर्कुलेट किया है। जिसमें गेम ऑफ स्किल (Game of Skill) और गेम ऑफ चांस (Game of Chance) पर राय मांगी गई है। ऑनलाईन गेमिंग से हर महीने करीब 12000 करोड़ रूपए का रेवेन्यू मिलता है। पिछले साल के मुकाबले इस साल रेवेन्यू में करीब 4-5 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।

ऑनलाईन गेमिंग कंपनियों के शेयरों पर बना दबाव


इस खबर के बीच डेल्टा कॉर्प के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 0.39 रुपए यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 128.50 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 130.90 रुपए और दिन का लो 126.55 रुपए है। यह स्टॉक 1 महीने में 12 फीसदी और 3 महीनों में 10 फीसदी के करीब टूटा है।

Top moving stock : UBS की रिपोर्ट के बाद ये टू-व्हीलर स्टॉक 3% से ज्यादा भागा, आइए देखते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट

आज एक दूसरी गेमिंग कंपनी नजारा टेक के शेयरों में भी दबाव है। ये स्टॉक 10.80 रुपए यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 940.70 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 937 रुपए है। ये स्टॉक 1 महीने में 18.57 फीसदी भागा है। वहीं 3 महीने में इसमें 12.70 फीसदी की तेजी आई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 15 अगस्त 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में नाज़ारा टेक्नोलॉजीज में 1080 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदारी की सिफारिश की है

 

Stock Market Live Updates:सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया टॉप गेनर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 23, 2024 1:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।