Brokerage call : UBS की रिपोर्ट के बाद देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS MOTORS) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास ये शेयर 90.65 रुपए यानी 3.35 फीसदी की तेजी के साथ 2796 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,818 रुपए है। ये स्टॉक आज 2,818 रुपए पर खुला था। वहीं, कल 2,706.25 के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का मार्केट कैप 132,922 करोड़ रुपए और ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,962,944 शेयर के आसपास है।
टीवीएस मोटर्स पर UBS की राय
UBS ने टीवीएस मोटर्स में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट बढ़ाकर 3,200 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की नई ज्यूपिटर में मौजूदा भाव पर कई बड़े अपग्रेड दिए गए हैं। नए लॉन्च से 15,000-20,000 अतिरिक्त बिक्री संभव है। अगले कुछ महीनों में कंपनी की तरफ से नई टू-व्हीलर EV लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी जल्द 3-व्हीलर EV लॉन्च करेगी। नए लॉन्च से कंपनी की ग्रोथ की रफ्तार और बढ़ सकती है।
कैसी है TVS Motors की नई Jupiter
स्कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए TVS Motors ने Jupiter का नया अवतार लॉन्च किया है। यह पहले के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल है। इसको पहले ज्यादा फीचर्स के साथ उतारा गया है। साथ ही ये पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश भी है। नई Jupiter110 में 113 CC का इंजन है। इसका पॉवर आउटपुट 8 BHP है और माइलेज करीब 62 KM है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 33 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है। इसमें आइडियल स्टार्ट-स्टॉप बटन (Ideal Start-Stop Button) दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर (Bluetooth connectivity feature) दिया गया है। इसमें फ्यूल फिलर कैप (Fuel filler cap) पीछे की बजाए अब सामने दिया गया है। इसमें 12 इंच के टायर लगे हैं। साथ ही पेटल डिस्कब्रेक लगा हुआ है। कंपनी ने इसके 4 वेरियंट लॉन्च किए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 73 हजार 700 रुपए है। इसका सीधा मुकाबले होंड एक्टिवा ( Honda Activa) से है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।