Closing Bell: सेंसेक्स -निफ्टी की सपाट क्लोजिंग
जैक्सन होल आउटकम से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स -निफ्टी की सपाट क्लोजिंग हुआ। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में खरीदारी रही । वहीं एनर्जी, फार्मा इंडेक्स में भी हल्की बढ़त के साथ कामकाज हुआ। हालांकि रियल्टी, IT, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। मेटल, FMCG शेयरों पर दबाव रहा।
Bajaj Auto, Coal India, Tata Motors, Sun Pharma और Bharti Airtel निफ्टी का टॉप गेनर रहें। वहीं Wipro, ONGC, Divis Labs, Asian Paints और Nestle India निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स की सपाट क्लोजिंग हुई। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो इंडेक्स आज 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मेटल, रियल्टी, मीडिया , पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स 0.5-2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.02 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 81,086.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 11.65 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 24,823.15 के स्तर पर बंद हुआ।