Nifty 50 News: देश की 50 बड़ी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव के इंडेक्स निफ्टी 50 में बदलाव हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की 23 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट (Trent) और पब्लिक सेक्टर की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) की एंट्री हो सकती है। ये दोनों शेयर डिविस लैब (Divi's Lab) और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) की जगह ले सकते हैं। निफ्टी के इंडेक्स में किसे जगह मिलेगी और कौन बाहर होगा, इसे लेकर समय-समय पर एनएसई की कमेटी पर विचार करती है और इस बार यह आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर होगा और ये बदलाव सितंबर से प्रभावी होंगे।
Trent और BEL में आएगा इतना निवेश
जेएम फाइनेंशियल के एनालिसिस के मुताबिक निफ्टी 50 में ट्रेंट और बीईएल शामिल होते हैं तो इमें 91.7 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलटीआईमाइंडट्री और दिग्गज फार्मा कंपनी डिविस लैब के बाहर होने से इनसे 42.6 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। ट्रेंट में 52.3 करोड़ डॉलर और बीईएल में 39.4 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है जबकि एलटीआईमाइंडट्री से 20.5 करोड़ डॉलर और डिविस लैब से 22.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है।
Jio Financial और Zomato भी हैं कतार में
सितंबर के रीबैंलेंसिंग के तहत 1 फरवरी से 31 जुलाई के बीच के औसतन फ्री फ्लोट मार्केट कैप पर विचार होगा। इसी पैमाने पर जेएम फाइनेंशियल ने भी कैलकुलेशन किया है। इसके तहत जियो फाइनेंशियल और जोमैटो भी निफ्टी 50 में एंट्री हो सकते हैं लेकिन ब्रोकरेज के मुताबिक ट्रेंड और बीईएल का पलड़ा अधिक भारी है। इसकी वजह ये है कि जियो फाइनेंशियल और जोमैटो अभी F&O सेगमेंट का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि अगर इन दोनों के F&O सेगमेंट का फटाफट ऐलान हो जाता है तो इनके निफ्टी 50 में शामिल होने की संभावना बढ़ सकती है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो निफ्टी 50 में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, जोमैटो और ट्रेंट शामिल हो सकते हैं और ये एलटीआईमाइंडट्री, डिविस लैब और बीपीसीएल की जगह लेंगे।
Nifty IT और Nifty Bank में क्या होगा बदलाव?
सितंबर महीने के लिए रिव्यू के तहत निफ्टी 50 में बदलाव हो सकते हैं और कुछ शेयर अंदर-बाहर हो सकते हैं। अब बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें केनरा बैंक की एंट्री हो सकती है और जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक ऐसा होता है तो इसमें 8.4 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं निफ्टी बैंक से बंधन बैंक की विदाई हो सकती है और अगर ऐसा होता है तो इससे 4.7 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। ब्रोकरेज को अभी निफ्टी आईटी में किसी बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।