विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है। बैंक पर हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के एक्शन के बाद भारी बिकवाली देखी गई थी। इसके अलावा, बैंक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर केवीएस मणियन ने इस्तीफा भी दे दिया था। हालांकि, ब्रोकरेज ने सपोर्टिव वैल्यूएशन का हवाला देते हुए बैंक की रेटिंग अपग्रेड की है। इतना ही नहीं, ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 1.81 फीसदी गिरकर 1547.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।