लगातार 6 कारोबारी सत्रों में बढ़त देखने के बाद शुक्रवार, 24 अक्टूबर को शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। BSE सेंसेक्स 344.52 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,211.88 पर और NSE निफ्टी 96.25 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,795.15 पर सेटल हुआ। वीकली बेसिस पर सेंसेक्स ने बीते सप्ताह 259.69 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त देखी, वहीं निफ्टी ने 85.3 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। 27 अक्टूबर से शुरू नए सप्ताह में बाजार की चाल किन अहम फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं...
