Get App

Dividend Stock: हर एक शेयर पर मिलेगा ₹130 का डिविडेंड, 3 नवंबर है रिकॉर्ड डेट

Oracle Financial Services Software Dividend: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 265 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। मार्केट कैप 74400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 12:18 PM
Dividend Stock: हर एक शेयर पर मिलेगा ₹130 का डिविडेंड, 3 नवंबर है रिकॉर्ड डेट
डिविडेंड का पेमेंट शेयरहोल्डर्स को 15 नवंबर, 2025 को या इससे पहले कर दिया जाएगा।

ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2026 के लिए 130 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड की घोषणा जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ की गई।

कंपनी का कहना है कि डिविडेंड का पेमेंट शेयरहोल्डर्स को 15 नवंबर, 2025 को या इससे पहले कर दिया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 265 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।

Oracle Financial Services शेयर 2025 में अभी तक 32% लुढ़का

ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर की कीमत BSE पर शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 8563.90 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 74400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में 118 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं साल 2025 में अभी तक 32 प्रतिशत टूटा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें