Get App

Trade Setup: 26,000 की ओर बढ़ रहा निफ्टी, मोमेंटम इंडिकेटर्स और टेक्निकल चार्ट्स में दिख रही जबरदस्त मजबूती

Trade Setup For Today: बाजार के एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट 25,500 पर है, जहां 87.49 लाख पुट OI मौजूद है। जब तक इंडेक्स 25,700 के ऊपर बना रहता है, तेजी बरकरार रहने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 11:10 PM
Trade Setup: 26,000 की ओर बढ़ रहा निफ्टी, मोमेंटम इंडिकेटर्स और टेक्निकल चार्ट्स में दिख रही जबरदस्त मजबूती
Market Trade Setup: बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो(PCR) पिछले सत्र के 1.1 की तुलना में 14 नवंबर को गिरकर 0.92 पर आ गया

Market Trade Setup: बिहार चुनाव में NDA के पक्ष में आए जनादेश के बाद शेयर बाजार में बुलिश रुझान मजबूत हुआ है। पिछले सत्र में भारी बिकवाली से उबरते हुए निफ्टी 50 ने 25,910 के लेवल पर दो-सप्ताह का उच्चतम क्लोजिंग दी। टेक्निकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, मोमेंटम इंडिकेटर्स और टेक्निकल चार्ट्स में जबरदस्त मजबूती दिख रही है, जो बाजार में और तेजी आने का स्पष्ट संकेत है। निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर लंबी बुलिश कैंडल बनाई है, जो मजबूत खरीदारी दिखाती है। हालांकि 26,000 का लेवल अभी भी सबसे बड़ा रजिस्टेंस बना हुआ है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में कहां है मजबूती, कहां है रुकावट?

बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि सूचकांकों में आई तेजी अब रुकावटों को तोड़ने की तैयारी में है, लेकिन अहम सपोर्ट लेवल पर नजर रखना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें