Market Trade Setup: बिहार चुनाव में NDA के पक्ष में आए जनादेश के बाद शेयर बाजार में बुलिश रुझान मजबूत हुआ है। पिछले सत्र में भारी बिकवाली से उबरते हुए निफ्टी 50 ने 25,910 के लेवल पर दो-सप्ताह का उच्चतम क्लोजिंग दी। टेक्निकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, मोमेंटम इंडिकेटर्स और टेक्निकल चार्ट्स में जबरदस्त मजबूती दिख रही है, जो बाजार में और तेजी आने का स्पष्ट संकेत है। निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर लंबी बुलिश कैंडल बनाई है, जो मजबूत खरीदारी दिखाती है। हालांकि 26,000 का लेवल अभी भी सबसे बड़ा रजिस्टेंस बना हुआ है।
