जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) के सीईओ जेमी डिमोन (Jamie Dimon) ने अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में दरार आने की चेतावनी दी है। इसके लिए उन्होंने अमेरिकी सरकार और फेडरल रिजर्व की बेहद खर्चीली और क्वांटिटेटिव ईजिंग (QE) नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। डिमोन ने शु्क्रवार को रीगन नेशनल इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि यह संकट छह महीने में आएगा या छह साल में, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हम देश के कर्ज की दिशा और मार्केट मेकर्स की क्षमता में सुधार करेंगे। दुर्भाग्यवश, हमें शायद एक झटका लगने की जरूरत है जिससे हम जागें।"
