Get App

अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में आने वाला है बड़ा 'संकट', JP मॉर्गन के सीईओ ने दी चेतावनी

जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) के सीईओ जेमी डिमोन (Jamie Dimon) ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह संकट छह महीने में आएगा या छह साल में, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हम देश के कर्ज की दिशा और मार्केट मेकर्स की क्षमता में सुधार करेंगे। दुर्भाग्यवश, हमें शायद एक झटका लगने की जरूरत है जिससे हम जागें।"

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 6:27 PM
अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में आने वाला है बड़ा 'संकट', JP मॉर्गन के सीईओ ने दी चेतावनी
जेमी डिमोन (Jamie Dimon) ने अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में दरार आने की चेतावनी दी है

जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) के सीईओ जेमी डिमोन (Jamie Dimon) ने अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में दरार आने की चेतावनी दी है। इसके लिए उन्होंने अमेरिकी सरकार और फेडरल रिजर्व की बेहद खर्चीली और क्वांटिटेटिव ईजिंग (QE) नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। डिमोन ने शु्क्रवार को रीगन नेशनल इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि यह संकट छह महीने में आएगा या छह साल में, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हम देश के कर्ज की दिशा और मार्केट मेकर्स की क्षमता में सुधार करेंगे। दुर्भाग्यवश, हमें शायद एक झटका लगने की जरूरत है जिससे हम जागें।"

अमेरिका के सबसे बड़े बैंक के सीईओ डिमोन की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब अमेरिका के ट्रेजरी बॉन्ड इस साल के पहले मंथली घाटा दर्ज करने की ओर बढ़ रहे हैं। इस अस्थिरता की एक बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर नीतियो में अचानक बदलाव की घोषणा है, जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगाया है। इसके अलावा अमेरिकी ससंद ने टैक्स कटौती वाले एक प्रस्ताव को पारित किया है, जिससे अमेरिकी सरकार का बजट घाटा और बढ़ने की उम्मीद है।

डिमोन ने हाल के सालों में कई बार ग्लोबल डेफिसिट खर्च को लेकर चिंता जताई है। जब उनसे शुक्रवार को पूछा गया कि क्या "बॉन्ड विजिलांटिस" (वो निवेशक जो सरकारों की फिजूलखर्ची पर सख्त रुख अपनाते हैं) लौट आए हैं, तो उन्होंने कहा, "हां।"

यह पहली बार नहीं है जब डिमोन ने ट्रेजरी मार्केट को लेकर चेतावनी दी हो। पिछले महीने भी उन्होंने कहा था कि उन्हें ट्रेजरी बाजार में एक “अफरा-तफरी” की आशंका है, जो फेडरल रिजर्व बैंक को हस्तक्षेप के लिए मजबूर कर सकती है। उस वक्त उन्होंने बैंकों के सप्लीमेंट्री लीवरेज रेशियो और दूसरे नियमों का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने "गंभीर खामियां" बताया था। डिमोन ने कहा कि इन्हें सुधारने से बैंक मार्केट में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें