Get App

JSW Cement अपने IPO से जुटाना चाहती है ₹4000 करोड़, जल्द फाइल कर सकती है ड्राफ्ट

JSW Cement IPO: कंपनी का प्लान वित्त वर्ष 2027 तक 5 एमटीपीए की सीमेंट क्षमता के साथ उत्तरी क्षेत्र में प्रवेश करने की है। वित्त वर्ष 2024 में JSW सीमेंट ने 5,845 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 59 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। यह पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट, साधारण पोर्टलैंड सीमेंट, कंक्रील HD, ग्राउंड ग्रेनुलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग और CPC कंपोजिट सीमेंट जैसे विभिन्न ग्रेड के सीमेंट बनाती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 3:40 PM
JSW Cement अपने IPO से जुटाना चाहती है ₹4000 करोड़, जल्द फाइल कर सकती है ड्राफ्ट
JSW Cement IPO में 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा सकते हैं।

JSW Cement IPO: JSW ग्रुप की कंपनी JSW सीमेंट IPO की मदद से 4,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। सीमेंट सेक्टर में इससे पहले अगस्त 2021 में नुवोको विस्टास अपना 5,000 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई थी।

सोर्सेज के मुताबिक, IPO में 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा सकते हैं। साथ ही इतनी ही राशि का ऑफर फॉर सेल (OFS) हो सकता है। OFS में अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, सिनर्जी मेटल्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग और SBI जैसे बाहरी निवेशक, शेयरों को बिक्री के लिए रख सकते हैं। जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल, सिटी, गोल्डमैन सैक्स और एसबीआई कैपिटल शेयर बिक्री का प्रबंधन करने वाले इनवेस्टमेंट बैंक हैं।

जुलाई 2021 में कंपनी ने दो ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक और सिनर्जी मेटल्स इनवेस्टमेंट्स होल्डिंग लिमिटेड से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। दिसंबर 2021 में, SBI ने माइनॉरिटी स्टेक खरीदा था।

देश के टॉप 5 सीमेंट प्रोड्यूसर्स में शामिल होना चाहती है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें