JSW Cement IPO: JSW ग्रुप की कंपनी JSW सीमेंट IPO की मदद से 4,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। सीमेंट सेक्टर में इससे पहले अगस्त 2021 में नुवोको विस्टास अपना 5,000 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई थी।