Saraswati Saree Depot IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

Saraswati Saree Depot IPO: इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया था। कंपनी, IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करने वाली है

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
Saraswati Saree Depot के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 20 अगस्त को होगी।

Saraswati Saree Depot IPO: महिलाओं के कपड़े बनाने और उनकी होलसेलिंग का कारोबार करने वाली सरस्वती साड़ी डिपो का पब्लिक इश्यू क्लोज हो चुका है। यह 12 अगस्त को खुला था और 14 अगस्त को बंद हो गया। इस दौरान इसे कुल 107.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब वक्त है शेयर अलॉटमेंट का। यह 16 अगस्त को फाइनल हो रहा है।

बता दें कि कंपनी के प्रमोटर शंकर दुल्हानी, महेश दुल्हानी, राजेश दुल्हानी और विनोद दुल्हानी हैं। सरस्वती साड़ी डिपो के महाराष्ट्र में कोल्हापुर और उल्हासनगर दो स्टोर हैं। कंपनी के रेवेन्यू का 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा, साड़ियों से आता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 20 अगस्त को होगी।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सरस्वती साड़ी डिपो IPO के लिए रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd के पोर्टल पर जाएं।
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से IPO का नाम ‘Saraswati Saree Depot Limited’ सिलेक्ट करें।
  • अब 'सिलेक्शन टाइप' ड्रॉप डाउन में 'एप्लीकेशन नंबर/CAF नंबर', 'बेनिफीशियरी ID’ या ‘PAN नंबर' में से कोई एक सिलेक्ट करें।
  • इन तीनों में से कोई एक डिटेल एंटर करें।
  • अब कैप्चा डालें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।


इसके बाद सरस्वती साड़ी डिपो IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।

Aesthetik Engineers IPO Listing: लिस्टिंग पर ही पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

BSE पर कैसे करें चेक

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • इश्यू का टाइप 'इक्विटी' चुनें।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से 'सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड' चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
  • 'कैप्चा' डालें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद सरस्वती साड़ी डिपो IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।

ग्रे मार्केट से क्या सिग्नल

सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 160 रुपये से 42 रुपये या 26.25 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आधार पर शेयर 202 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 64.12 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 358.47 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 61.59 गुना भरा था।

Ecom Express लाएगी 2600 करोड़ रुपये IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 610.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। इससे एक साल पहले रेवेन्यू 601.89 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में सरस्वती साड़ी डिपो का शुद्ध मुनाफा 29.53 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 22.97 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Aug 16, 2024 2:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।