Saraswati Saree Depot IPO: महिलाओं के कपड़े बनाने और उनकी होलसेलिंग का कारोबार करने वाली सरस्वती साड़ी डिपो का पब्लिक इश्यू क्लोज हो चुका है। यह 12 अगस्त को खुला था और 14 अगस्त को बंद हो गया। इस दौरान इसे कुल 107.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब वक्त है शेयर अलॉटमेंट का। यह 16 अगस्त को फाइनल हो रहा है।
बता दें कि कंपनी के प्रमोटर शंकर दुल्हानी, महेश दुल्हानी, राजेश दुल्हानी और विनोद दुल्हानी हैं। सरस्वती साड़ी डिपो के महाराष्ट्र में कोल्हापुर और उल्हासनगर दो स्टोर हैं। कंपनी के रेवेन्यू का 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा, साड़ियों से आता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 20 अगस्त को होगी।
कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
इसके बाद सरस्वती साड़ी डिपो IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
इसके बाद सरस्वती साड़ी डिपो IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
ग्रे मार्केट से क्या सिग्नल
सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 160 रुपये से 42 रुपये या 26.25 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आधार पर शेयर 202 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 64.12 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 358.47 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 61.59 गुना भरा था।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 610.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। इससे एक साल पहले रेवेन्यू 601.89 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में सरस्वती साड़ी डिपो का शुद्ध मुनाफा 29.53 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 22.97 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।