JSW Infra IPO Listing: JSW Group की एक और कंपनी लिस्ट, पहले दिन 32% बढ़ाया पैसा

JSW Infra IPO Listing: देश के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप में शुमार जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की आज तीसरी कंपनी मार्केट में लिस्ट हुई है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर 119 रुपये पर जारी हुए हैं। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सभी तीनों कंपनियों की स्थिति क्या है और आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा

अपडेटेड Oct 03, 2023 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
JSW Infra IPO Listing: वित्त वर्ष 2022 में कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी के आधार पर देश की दूसरी सबसे कॉमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयरों की आज मार्केट में एंट्री हो गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    JSW Infra IPO Listing: देश के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप में शुमार जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की आज एक और कंपनी मार्केट में लिस्ट हुई है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर 119 रुपये पर जारी हुए हैं। आज बीएसई पर इसकी 143 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 20 फीसदी (JSW Infra Listing Gain) का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 157.30 रुपये के भाव (JSW Infra Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा 32 फीसदी बढ़ चुका है।

    JSW Infra IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

    साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स का 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ 25-27 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों ने ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे। ओवरऑल यह आईपीओ 39.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 60.12 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 16.83 गुना और खुदरा निवेशकों का 10.87 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 23,52,94,118 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, सब्सिडियरीज जेएसडब्ल्यू जयगढ़ पोर्ट और जेएसडब्ल्यू मंगलोर कंटेनर के कारोबारी विस्तार और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


    51% प्रीमियम पर शानदार एंट्री, फिर तेज जंप लगाकर शेयर अपर सर्किट पर

    JSW Infra के बारे में डिटेल्स

    वित्त वर्ष 2022 में कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी के आधार पर देश की दूसरी सबसे कॉमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra) 2006 में बनी थी। यह जेएसडब्ल्यू ग्रुप का हिस्सा है जिसका कारोबार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ स्टील, एनर्जी, सीमेंट, पेंट्स, वेंचर्स, स्पोर्ट्स और रियल्टी सेक्टर में फैला हुआ है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के पोर्ट और पोर्ट टर्मिनल में 30-50 वर्षों की लंबी कंसेशन पीरियड होती है यानी कंपनी को लंबे समय तक रेवेन्यू मिलता रहेगा। इसकी मौजूदगी भारत के साथ-साथ यूएई में भी है। भारत में यह 9 पोर्ट कंसेशन्स चलाती है।

    Vaibhav Jewellers IPO Listing: नहीं जगमगा पाया पोर्टफोलियो, फ्लैट एंट्री ने किया निराश

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 196.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2021 में बढ़कर 284.62 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 330.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 749.51 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Oct 03, 2023 10:03 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।