JSW स्टील ने शुक्रवार को बताया है कि उसके बोर्ड ने विभिन्न सिक्योरिटीज के जरिए बाजार से 17000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बोर्ड ने इंटरनेशनल मार्केट से भी एक अरब डॉलर जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी की तरफ से की गई रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि कंपनी के बोर्ड ने कनवर्टिबल सिक्योरिटीज और नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के साथ-साथ दूसरी प्रतिभूतियों के जरिए 17000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में नॉन कनवर्टिबल सीनियर अनसिक्योर्ड फिक्स्ड रेट बॉन्ड जारी करके 1 बिलियन डॉलर जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
आगामी एजीएम में ली जाएगी शेयर धारकों की मंजूरी
इसमें से 14000 करोड़ रुपये नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर और कनवर्टिबल सिक्योरिटीज के जरिए जुटाए जाएंगे। बता दें कि इन प्रस्तावों को जुलाई 2022 में हुई एजीएम में शेयर होल्डर्स की मंजूरी पहले से मिल गई थी। यह मंजूरी एक साल के लिए थी। ऐसे में अब इस मंजूरी को फिर से वैध बनाने के लिए आगामी एजीएम में शेयर धारकों की मंजूरी ली जाएगी।
सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड रीडीमेबल एनसीडी के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी
इसके अलावा JSW स्टील के बोर्ड ने सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड रीडीमेबल एनसीडी के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। ये एनसीडी घरेलू बाजार में एक या एक से ज्यादा किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट या पब्लिक इश्यू के जरिए जारी किए जाएंगे। कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल कम परिपक्वता अवधि वाले लोन को चुकाने, लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने, कंपनी की विस्तार योजनाओं के खर्च को पूरा करने और सामान्य कामकाज में करेगी।