JSW Steel को झटका, 2024 में ही बंद हुए ब्लॉक के लिए ओडिशा सरकार ने भेजा ₹1473 करोड़ का नोटिस

JSW Steel Shares: सज्जन जिंदल की स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील को करारा झटका लगा है। ओडिशा सरकार ने कंपनी को ₹1,472.69 करोड़ का डिमांड नोटिस भेजा है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप की स्टील कंपनी को यह नोटिस कियोंझर जिले के जजांग आयरन ओर ब्लॉक को लेकर मिला है। समझें पूरा मामला

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
JSW Steel News: अगले कारोबारी हफ्ते जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो जेएसडब्ल्यू ग्रुप की स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है।

JSW Steel News: अगले कारोबारी हफ्ते जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो जेएसडब्ल्यू ग्रुप की स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि ओडिशा सरकार ने कियोंझर जिले के जजांग आयरन ओर ब्लॉक के मामले में ₹1,472.69 करोड़ का नोटिस भेजा है। वैसे खास बात ये है कि कंपनी इस ब्लॉक को पहले ही पिछले साल सरेंडर कर चुकी है और कंपनी ने इसका खुलासा इस महीने की शुरुआत में एक्सचेंज फाइलिंग में कर दिया था। शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 22 अगस्त को बीएसई पर यह 1.70% की गिरावट के साथ ₹1053.95 पर बंद हुआ था।

JSW Steel को क्यों मिला है नोटिस?

जेएसडब्ल्यू स्टील को ओडिशा सरकार ने ₹1,472.69 करोड़ का नोटिस भेजा है। 21 अगस्त 2025 की तारीख में जारी इस नोटिस में मिनरल (अदर दैन एटॉमिक एंड हाइड्रोकॉर्बन एनर्जी मिनरल्स) कंसेशन रूल्स, 2016 के रूल 12ए(2) के तहत न्यूनतम डिपॉजिट में कमी की भरपाई 15 दिनों के भीतर करने को कहा है। यह डिमांड 27 जून 2024 से 26 जून 2025 के बीच पूरे पांचवे वर्ष के लिए है। खास बात ये है कि जेएसडब्ल्यू स्टील ने 3 अगस्त 2024 को खुलासा किया था कि इकनॉमिक कारोबार नहीं होने के चलते जजांग आयरन ओर को इसने सरेंडर कर दिया है। इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स से मंजूर हुई फाइनल माइन क्लोजर प्लान के तहत इस ब्लॉक में माइनिंग का काम दिसंबर 2024 में बंद हो गया। अब इसी ब्लॉक को लेकर कंपनी को ₹1,472.69 करोड़ का नोटिस मिला है। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि वह इसके खिलाफ अपील करेगी।


कैसी है जेएसडब्ल्यू स्टील की सेहत?

जेएसडब्ल्यू स्टील के कारोबारी सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत इसके लिए धमाकेदार रही। जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 158.46% बढ़कर ₹2,184 करोड़ पर पहुंच गया। इसे कंपनी के टोटल खर्च में 3.3% यानी ₹1400 करोड़ से अधिक गिरावट से सपोर्ट मिला जो घटकर जून 2025 तिमाही में ₹40,325 करोड़ रह गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू महज 0.5% बढ़कर ₹43,147 करोड़ पर पहुंच गया।

ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो खर्च में गिरावट के चलते जेएसब्ल्यू स्टील का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 37.5% बढ़कर ₹7,576 करोड़ पर पहुंच गया। साथ ही ऑपरेटिंग मार्जिन करीब 500 बेसिस प्वाइंट्स उछलकर 17.56% पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी पर शुद्ध कर्ज तेजी से ऊपर चढ़ा और तिमाही आधार पर यह ₹3,287 करोड़ से बढ़कर ₹79,850 करोड़ पर पहुंच गया। इसके कर्ज में यह तेजी बड़े पैमाने पर वर्किंग कैपिटल में निवेश के चलते आई।

अब एक साल में शेयरों की बात करें तो 13 जनवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹879.60 पर था। इस निचले स्तर से सात महीने में यह 23.88% उछलकर कुछ दिनों पहले यह 20 अगस्त 2025 को ₹1089.65 पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

IPO News: खुलेगे 10 कंपनियों के आईपीओ, 8 के लिस्टिंग की तैयारी, अगले चार कारोबारी दिन रहेगी बहार

बदलने वाला है Nifty 50, इन स्टॉक्स को मिलेगी जगह तो इनकी होगी विदाई

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।