IPO News: अगले कारोबारी हफ्ते ₹1240 करोड़ के 10 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे जबकि आठ कंपनियों की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी। अगले कारोबारी हफ्ते जो 10 आईपीओ खुलेंगे, उसमें से दो तो ₹893 करोड़ के इश्यू मेनबोर्ड के हैं यानी कि इनकी एंट्री बीएसई और एनएसई पर होगी। विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering) और एनलॉन हेल्थकेयर (Anlon Healthcare), दोनों के आईपीओ 26 अगस्त को खुलेंगे और 29 अगस्त को बंद होंगे। अब लिस्टिंग्स की बात करें तो पांच कंपनियों के शेयरों की मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।
इन सबके अलावा कुछ कंपनियों के आईपीओ अभी खुले हुए हैं जिसमें अगले कारोबारी हफ्ते भी पैसे लगा सकेंगे। इसमें एआरसी इंसुलेशन एंड इंसुलेटर्स के आईपीओ में 25 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे जबकि क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया), शिवाश्रित फूड्स और अनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ में 26 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे।
इन कंपनियों के IPO में मिलेगा पैसे लगाने का मौका
पावर ट्रांसमिशन और वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज मुहैया कराने वाली विक्रान इंजीनियरिंग का ₹772 करोड़ आईपीओ 26-29 अगस्त को खुलेगा और इसमें ₹92-₹97 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। वहीं फार्मा इंटरमीडिएट्स और एपीआई (एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएट्स) बनाने वाली एनलॉन हेल्थकेयर का ₹121 करोड़ का भी आईपीओ 26-29 अगस्त को खुलेगा और इसमें ₹86-₹91 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे।
एसएमई सेगमेंट की बात करें तो एनआईएस मैनेजमेंट (NIS Management) और ग्लोबटियर इंफोटेक (Globtier Infotech) के आईपीओ 25-28 अगस्त तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे। सिक्योरिटी और फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली एनआईएस मैनेजमेंट के ₹60 करोड़ के आईपीओ में ₹105-₹111 के प्राइस बैंड और आईटी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली ग्लोबटियर इंफोटेक के ₹31 करोड़ के आईपीओ में ₹72 के भाव में बोली लगा सकेंगे।
इनके अलावा वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर और वेस्टवाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर सत्व इंजीनियरिंग (Sattva Engineering) का ₹35.4 करोड़ के आईपीओ में ₹70-₹75 और ईपीसी कंपनी करंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Current Infraprojects) के ₹41.8 करोड़ के आईपीओ में ₹76-₹80 के प्राइस बैंड में 26-29 अगस्त के बीच पैसे लगा सकेंगे। ऑयल एंड गैस सेक्टर की ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग (Oval Projects Engineering) के ₹46.74 करोड़ के आईपीओ में ₹80-₹85 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू 28 अगस्त को खुलेगा और 1 सितंबर को बंद होगा।
इन सबके अलावा अगले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 29 अगस्त को तीन कंपनियों- सुग्स लॉयड (Sugs Lloyd), अबरील पेपर टेक (Abril Paper Tech) और स्नेहा ऑर्गेनिक्स (Snehaa Organics) के आईपीओ खुलेंगे और 1 सितंबर को बंद होंगे। इमसें सुग्स लॉयड के ₹85.66 करोड़ के आईपीओ में ₹117-₹123, अबरील पेपर टेक के ₹13.42 करोड़ के आईपीओ में ₹61 और स्नेहा ऑर्गेनिक्स के ₹32.68 करोड़ के आईपीओ में ₹115-₹122 के भाव में पैसे लगा सकेंगे।
पहले मेनबोर्ड सेगमेंट की बात करें तो अगले कारोबारी हफ्ते पांच कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। पटेल रिटेल (Patel Retail), विक्रम सोलर (Vikram Solar), जेम ऐरोमैटिक्स (Gem Aromatics) और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल (Shreeji Shipping Global) की 26 अगस्त को एंट्री होगी जबकि मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज (Mangal Electrical Industries) की 28 अगस्त को एंट्री होगी। इनसे लिस्टिंग गेन की बात करें तो ग्रे मार्केट से पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल और जेन ऐरोमैटिक्स से 9-20% के लिस्टिंग गेन की गुंजाइश दिख रही है जबकि मंगल इलेक्ट्रिकल की सुस्त एंट्री के आसार दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एसएमई सेगमेंट में 25 अगस्त को स्टूडियो एलएसडी (Studio LSD), 26 अगस्त को एलजीटी बिजनेस कनेक्सेशंस (LGT Business Connextions) और 29 अगस्त को एआरसी इंसुलेशन एंड इंसुलेटर्स (ARC Insulation & Insulators) की 29 अगस्त को एंट्री होगी।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।