Credit Cards

बदलने वाला है Nifty 50, इन स्टॉक्स को मिलेगी जगह तो इनकी होगी विदाई

Nifty 50 Stocks: अगले महीने के आखिरी में 30 सितंबर को निफ्टी के इंडेक्सेज बदल जाएंगे क्योंकि इनमें शामिल स्टॉक्स बदलने वाले हैं। जैसे कि निफ्टी 50 से दो स्टॉक्स की विदाई हो जाएगी तो दो स्टॉक्स की एंट्री होगी। इंडेक्सेज से स्टॉक्स के बाहर निकलने पर इनसे फंड आउटफ्लो होता है तो इंडेक्स में शामिल होने पर फंड इनफ्लो होता है। ऐसे में यह काफी अहम इवेंट होता है

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
Nifty 50 Stocks: निफ्टी 50 के स्टॉक्स में बड़ा बदलाव होने वाला है। इसमें कुछ नए स्टॉक्स शामिल होंगे तो दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स बाहर होंगे।

Nifty 50 Stocks: निफ्टी 50 के स्टॉक्स में बड़ा बदलाव होने वाला है। इसमें कुछ नए स्टॉक्स शामिल होंगे तो दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स बाहर होंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार 22 अगस्त को खुलासा किया कि एनएसई इंडिसेज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी (इक्विटी) ने निफ्टी 50 इंडेक्स में बदलाव का फैसला किया है। यह हर छह महीने पर होने वाले इसके रिव्यू का हिस्सा है। नए बदलाव अगले महीने 30 सितंबर से प्रभावी होंगे। नए बदलावों के तहत इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) निफ्टी 50 में शामिल होंगे तो दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) बाहर होंगे।

Nifty 100 में होंगे ये बदलाव

निफ्टी 50 में दो स्टॉक्स इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट शामिल होंगे तो दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक बाहर होंगे। इसके अलावा निफ्टी 100 में भी बदलाव होगा। निफ्टी 100 से डाबर इंडिया (Dabur India), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Prudential Life Insurance Company), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और स्विगी (Swiggy) बाहर होंगे। इनकी जगह हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), सीमेन्स एनर्जी (Siemens Energy India) और सोलर इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रीज (Solar Industries India) लेंगे। निफ्टी नेक्स्ट 50 की बात करें तो इंडिगो बाहर निकलकर निफ्टी 50 में शामिल हो रहा है तो हिंदुस्तान जिंक, मझगांव डॉक, सीमेन्स एनर्जी और सोलर इंडस्ट्रीज इसमें शामिल हो रहा है।


बाकी इंडेक्सेज में क्या हो रहे बदलाव?

निफ्टी 500 की बात करें तो इस इंडेक्स से जीएनएफसी (GNFC), जीपीपीएल (GPPL), जस्टडायल (Justdial), केएनआर कंस्ट्रक्शंस (KNR Constructions), रेमंड (Raymond), टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms), और वेस्टलाइप फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld) समेत 18 स्टॉक्स बाहर होंगे। वहीं आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स (Aditya Birla Lifestyle Brands), ऐगिस वोपाक टर्मिनल्स (Aegis Vopak Terminals), एथर एनर्जी (Ather Energy), आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) और सीमेन्स एनर्जी इंडिया (Siemens Energy India) को इसमें जगह मिलेगी। निफ्टी मिडकैप 150, मिडकैप 50, मिडकैप 100, स्मॉलकैप 250, स्मॉलकैप 100 और मिडस्मॉलकैप 400 में भी बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहे है व्यापक प्रतिस्थापन हो रहा है, जिसके तहत हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और स्विगी जैसे स्टॉक्स को अलग-अलग मार्केट-कैप कैटेगरीज में वापस लाया जा रहा है।

Nazara Tech Shares: चार दिनों में 18% की गिरावट, लेकिन Rekha Jhunjhunwala ने पहले ही बेच दिए थे शेयर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।