Get App

Jubilant Food Share Price: स्टॉक 2% ज्यादा टूटा, बिजनेस अपडेट पर बाजार निराश, सीएलएसए की अंडरपरफॉर्म रेटिंग

Jubilant Food Share Price: जुबिलेंट फूड पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 781 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q1 स्टैंडअलोन सेल्स अनुमान से 1% ज्यादा नजर आया। अनुमान के मुताबिक Domino’s इंडिया का LFL ग्रोथ 11.6% रही है। सालाना आधार पर कंपनी की 17.0% कंसोलिडेटेड नेट सेल्स ग्रोथ अनुमान से कमजोर रही है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 10:27 AM
Jubilant Food Share Price: स्टॉक 2% ज्यादा टूटा, बिजनेस अपडेट पर बाजार निराश, सीएलएसए की अंडरपरफॉर्म रेटिंग
Jubilant Food Share Price: जुबिलेंट फूड पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 781 रुपये तय किया है

Jubilant Food Share Price: जुबिलेंट फूडवर्क्स (JUBILANT FOODWORKS) ने अपने पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर दिये हैं। इसके मुताबिक कंपनी का सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड आय 17% बढ़कर 2261 करोड़ रुपये रही। स्टैंडअलोन आय 18.2% बढ़कर 17,02 करोड़ रुपये रही। इस दौरान डोमिनोज इंडिया की LFL ग्रोथ 11.6% बढ़ी। वहीं Turkey में सालाना आधार पर 2.2% LFL ग्रोथ नजर आई है। जबकि तिमाही आधार पर ग्रुप ने कुल 73 स्टोर्स खोले हैं। कंपनी ने भारत में 61 और Turkey में 6 नए स्टोर्स खोले हैं। जुबिलेंट ग्रुप के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 3,389 पहुंच गई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अलग-अलग राय दी है।

आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.14 बजे के करीब 2.54 फीसदी या 18.05 रुपये गिर कर 691.55 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON JUBILANT FOOD

MS ON Jubilant Food

सब समाचार

+ और भी पढ़ें