Jubilant Food Share Price: जुबिलेंट फूडवर्क्स (JUBILANT FOODWORKS) ने अपने पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर दिये हैं। इसके मुताबिक कंपनी का सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड आय 17% बढ़कर 2261 करोड़ रुपये रही। स्टैंडअलोन आय 18.2% बढ़कर 17,02 करोड़ रुपये रही। इस दौरान डोमिनोज इंडिया की LFL ग्रोथ 11.6% बढ़ी। वहीं Turkey में सालाना आधार पर 2.2% LFL ग्रोथ नजर आई है। जबकि तिमाही आधार पर ग्रुप ने कुल 73 स्टोर्स खोले हैं। कंपनी ने भारत में 61 और Turkey में 6 नए स्टोर्स खोले हैं। जुबिलेंट ग्रुप के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 3,389 पहुंच गई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अलग-अलग राय दी है।
