Jubilant Food Share Price: चौथी तिमाही में जुबिलेंट फूड (Jubilant Food) ने शानदार नतीजे पेश किये। मुनाफा 93% बढ़कर 49 करोड़ पर पहुंचा गया। चौथी तिमाही में रेवेन्यू और EBITDA में 19% का उछाल देखने को मिला। मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। सालाना आधार पर Like-for-like सेल्स ग्रोथ में 12 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिला। कंपनी की आय चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 19.7% बढ़कर 305.4 करोड़ रुपये रही। नतीजों के बाद दो ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर अपनी राय जाहिर की है। सिटी ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है जबकि सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।
बाजार को कंपनी के नतीजे ज्यादा पसंद नहीं आये हैं। आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 11.40 बजे कंपनी का स्टॉक 3 परसेंट या 20.30 रुपये गिर कर 673.25 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON Jubilant Food
सीएलएसए ने जुबिलेंट फूड पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 519 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में स्टैंडअलोन सेल्स ग्रोथ और ग्रॉस मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रही। Q4 में कंपनी का EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस दौरान कंपनी ने 250 से ज्यादा नए स्टोर जोड़े है। Q4 में सेल्स प्रति स्टोर के आंकड़े Q3 के समान ही देखने को मिले।
सिटी ने जुबिलेंट फूड पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि चौथी तिमाही में कंपनी के मार्केट शेयर और मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की ग्रोथ बढ़ी है। कंपनी ने भारत में FY26 में 250/30 Domino’s/Popeyes स्टोर जोड़ने का गाइडेंस दिया है। मैनेजमेंट को 3 साल में EBITDA मार्जिन 2% सुधरने का भरोसा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 805 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )